5 साल की बच्ची सहित एक ही परिवार के 3 सदस्यों के शव तेलंखेड़ी से बरामद

नागपुर संभाग
Share this article

मृतकों में पति, पत्नी और 3 वर्ष की बच्ची भी शामिल
नागपुर : शनिवार की सुबह नागपुर शहरवासियों के लिए एक अत्यंत हृदयविदारक खबर लेकर आई. शहर के सर्वाधिक लोकप्रिय भ्रमणस्थल तेलंखेड़ी तालाब अथवा फुटाला तालाब में आज सुबह तीन शव तैरती नजर आईं, स्थानीय नागरिकों ने तुरंत अंबाझरी पुलिस पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने अग्निशमन दल को बुलाया. उनके द्वारा शवों को तालाब से बाहर निकालने पर उनकी पहचान शिंदे परिवार के रूप में हुई.

मृतकों में पति नीलेश शिंदे (उम्र 35), पत्नी रूपाली शिंदे (उम्र 32) के साथ उनकी 5 साल की बच्ची नेहाली शिंदे शामिल है. समझा जाता है कि इन तीनों ने शुक्रवार की देर रात को फुटाला तालाब में कूदकर अपनी जान दे दी. इस तालाब पर शाम से ही युवाओं की काफी भीड़ रहती है. पास में कई छोटे रेस्त्रां भी हैं. यह तीन लोगों का परिवार भी वहीं तेलंखड़ी हनुमान मंदिर के पास ही रहता था.

उनकी आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है. इस कारण पुलिस फिलहाल इसमें हत्या की आशंका से इंकार नहीं कर रही. एक ही परिवार के तीन लोगों की आत्महत्या की इस घटना से पूरे फुटाला क्षेत्र में खलबली मच गई है. घटना की जांच अंबाझरी पुलिस कर रही है.

Leave a Reply