केजरीवाल ने अब केंद्रीय मंत्री गड़करी, सिब्बल से भी मांगी माफी

प्रदेश
Share this article

नई दिल्ली : मानहानि के कई मुकदमों में फंसे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अकाली नेता बिक्रम मजीठिया के बाद अब केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी से भी माफी मांग ली है. साथ ही कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल और उनके पुत्र अमित सिब्बल पर दिए बयान के लिए उन्होंने खेद जाहिर किया है.

आपसी सहमति से दोनों नेताओं ने दी कोर्ट में केस बंद करने की अर्जी

प्राप्त जानकारी के अनुसार केजरीवाल ने गड़करी को पत्र लिखकर अपने बयान के लिए खेद जताया और केस बंद करने का आग्रह किया. इसके बाद दोनों नेताओं ने आपसी सहमति से केस बंद करने की अर्जी कोर्ट में दे दी है.

क्रिमिनल मुकदमे की तरह ही देखा जाता है मानहानि का मुकदमा

गड़करी की वकील पिंकी आनंद ने कहा, ‘मानहानि का मुकदमा बहुत गंभीर होता है और किसी क्रिमिनल मुकदमे की तरह ही देखा जाता है. यह उन सभी लोगों के लिए एक सीख है कि संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों के बारे में कोई भी बेतुकी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए.’

Leave a Reply