CIROWA

CIROWA ने शुरू किया जरूरतमंद छात्रों के लिए स्टेशनरी बैंक

नागपुर
Share this article

नागपुर : जरूरतमंद छात्रों के लिए कोल इंडिया रिटायर्ड ऑफिसर्स असोसिएशन (CIROWA) ने स्टेशनरी बैंक की परिकल्पना को साकार किया है. स्थानीय देवनगर स्थित विवेकानंद हाई स्कूल के अगली बोर्ड परीक्षा दे रहे जरूरतमंद छात्रों के उपयोग के लिए सिरोवा के पदाधिकारियों ने यह सुविधा उपलब्ध करवाई है.

विवेकानंद स्कूल में पिछले दिन आयोजित स्टेशनरी वितरण समारोह की अध्यक्षता CIROWA के अध्यक्ष अरविंद कोमावार, ने की. उपाध्यक्ष अरुण हजारे की पहल पर प्रारम्भ कार्यक्रम में प्लास्टिक बैग, कार्ड बोर्ड, कंपास बॉक्स, पेन, रबर-पेंसिल आदि छात्रों के बीच वितरित की गई. पर्याप्त मात्रा में कॉपी और नोट बुक तथा अन्य स्टेशनरी स्कूल के प्राचार्य को सुपुर्द कर दिया गया, ताकि जरूरत पड़ने पर वह छात्रों को उपलब्ध हो सके.

स्टेशनरी की खरीद में अरुण हजारे, एस,के. पुरी, जे.एस. सायरे, सुधाकर चडोकर ने योगदान किया. वरिष्ठ CIROWA सदस्य देव शर्मा ने भी इस मुहिम में अपने योगदान की तैयारी दिखाई. स्कूल के पदाधिकारियों ने CIROWA की इस पहल को मूर्त रूप देने में सक्रिय भूमिका के लिए उपाध्यक्ष अरुण हजारे का शुक्रिया अदा किया.