Consumer

Consumer संरक्षण मंत्रालय की स्थापना जरूरी : पात्रीकर

नागपुर
Share this article

नागपुर : उपभोक्ता (consumer) पंचायत महाराष्ट्र के विदर्भ प्रांत के अध्यक्ष श्यामकांत पात्रीकर ने सरकार से एक स्वतंत्र उपभोक्ता संरक्षण मंत्रालय स्थापित करने की मांग की है. उन्होंने आज के सन्दर्भ में इसे अत्यंत आवश्यक बताया. उन्होंने अपने संगठन के सभी नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों से एक महीने तक विभिन्न उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रमों के साथ राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस (National Consumer Day) मनाने की भी अपील की. 

राजेंद्र जी पाटिल द्वारा आयोजित दिवाली मिलन कार्यक्रम में पात्रीकर ने कहा कि प्रदेश में राज्य उपभोक्ता (Cosumer Welfare Authority) कल्याण उच्च प्राधिकरण समिति का पुनर्गठन करने और उपभोक्ता कल्याण कोष की उचित योजना बनाना जरूरी है. इसके लिए उन्होंने संगठन से सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया.

कार्यक्रम का संचालन विदर्भ प्रांत संगठक डाॅ. कल्पना उपाध्याय ने किया, जबकि लीलाधर लोहरे ने संस्था के कार्यक्रमों की जानकारी दी. नागपुर जिला अध्यक्ष डॉ. बिप्लब मजूमदार, उपाध्यक्ष राजेंद्र पाटील, जिला संघठक रेखा भोंगाडे, कानूनी सलाहकार पल्लवी खापरीकर, संपर्क प्रमुख प्रशांत लांजेवार, ग्राम संघठक श्रीराम सातपुते, मोरेश्वर माकड़े, पारस मोरेश्वर माकड़े, वैशाली तलवेकर, उर्मिला बोरिकर, दीपालक्ष्मी देवरे और स्मिता मुकेवार उपस्थित थे.

नागपुर जिला सचिव मुकुंद अडेवार ने विभिन्न क्षेत्रों के साप्ताहिक बाजारों में प्रचार पत्रक के बारे में जागरूकता पैदा करने की अपील की. विदर्भ प्रांत सचिव लीलाधर लोहरे ने राष्ट्रीय उपभोक्ता (Consumer) दिवस के अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी के निर्देशों की जानकारी दी. नागपुर ग्रामीण अध्यक्ष कंचनमाला माकड़े ने भी निर्देश दिए.

इस अवसर पर नागपुर जिला उपाध्यक्ष अर्चना पांडे ने ट्रेन यात्रा में धोखाधड़ी के बारे में, संयुक्त सचिव भावना क्षीरसागर ने संगठन के कार्यों के बारे में, सुविधि जायसवाल ने पार्किंग शुल्क और असुविधा के बारे में, सांस्कृतिक प्रमुख डाॅ. रेलवे की कठिनाइयों के संबंध में संजीवनी चौधरी के सुझाव, डाॅ. रसिकलाल कारिया ने गोकुलपेठ बाजार में कार्यक्रम आयोजित करने का सुझाव दिया. नितिन मुकेवार को रेलवे डीआरयूयूसी के सदस्य के रूप में उनकी नियुक्ति पर बधाई दी गई.