– बसपा प्रदेश महासचिव डॉ.हुल्गेश चलवाड़ी की मांग
– लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हो
पुणे : परभणी हिंसा मामले में महाराष्ट्र बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने जोरदार एंट्री की है. गुरुवार (12 दिसंबर) को बहुजन समाज पार्टी के क्षेत्रीय महासचिव और पश्चिमी महाराष्ट्र प्रभारी डॉ. हुल्गेश चलवाड़ी ने जोरदार मांग की कि ऐसा करने वाले लोगों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाए. उन्होंने कहा कि देश के सामाजिक आंदोलन को दिशा देने वाले फुले-शाहू-आंबेडकर के प्रगतिशील महाराष्ट्र में संविधान का मजाक बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
बसपा प्रतिनिधिमंडल ने पुणे संभागीय आयुक्त को एक बयान सौंपते हुए प्रदर्शनकारियों पर अमानवीय लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने और प्रदर्शनकारियों की भावनाओं को देखते हुए उनके खिलाफ आरोपों को तत्काल वापस लेने की भी मांग की.
प्रतिनिधिमंडल में पुणे जिला प्रभारी महेश जगताप, उत्तर भारतीय ब्रदरहुड प्रमुख अनिल त्रिपाठी, बीवीएफ के प्रदीप ओहोल, बसपा पदाधिकारी संतोष जाधव समेत प्रमुख पदाधिकारी शामिल हुए.
डॉ. चलवाड़ी ने कहा कि परभणी में जो घटना घटी वह सभी भारतीयों के लिए सदमा है. देश का संविधान सभी को न्याय प्रदान करता है. संविधान पिछले 75 वर्षों से विविधतापूर्ण भारत में सभी को एकजुट रखने का निरंतर कार्य कर रहा है. उन्होंने कहा कि देश में कई जातियों और धर्मों के धर्मग्रंथ हैं, लेकिन भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर द्वारा लिखा गया संविधान जाति, धर्म, लिंग के भेदभाव के बिना सभी को उनका अधिकार देता है. भारतीयों को सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और शैक्षणिक अधिकार देने वाले देश के ‘संविधान’ का अपमान करना पूरे देश का अपमान है.
उन्होंने कहा कि संविधान किसी एक धर्म और जाति तक सीमित नहीं है. संविधान केवल बौद्ध भाइयों के लिए ही नहीं बल्कि सभी देशवासियों के लिए पवित्र है. डॉ. चलवाड़ी ने कहा कि इस पुस्तक का अपमान कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने प्रशासन से इस बात का भी ध्यान रखने की अपील की कि पुणे संभाग और महाराष्ट्र में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो.