महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं के नतीजे 10 जून तक संभव

महाराष्ट्र
Share this article

परीक्षाएं 1 मार्च से 24 मार्च तक हुईं थीं, करीब 17 लाख विद्यार्थी हुए थे शामिल

पुणे : महाराष्ट्र बोर्ड (एमएसबीएसएचएसई) जून के दूसरे सप्ताह में 10वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर सकता है. सूत्रों के अनुसार महाराष्ट्र बोर्ड एसएससी (10वीं कक्षा) के नजीते 10 जून तक जारी किए जा सकते हैं. हालांकि अभी तक रिजल्ट जारी किए जाने की तारीख का ऐलान नहीं किया गया.

रिजल्ट जारी किए जाने के बाद परीक्षार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक सकेंगे

महाराष्ट्र बोर्ड में 10वीं परीक्षा 2018 के लिए करीब 17 लाख विद्यार्थियों ने महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं की परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. परीक्षाएं 1 मार्च से 24 मार्च तक आयोजित हुए थीं. पिछले साल 10वीं में 88.74 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे. लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर रहा था। 91.46% लड़कियां पास हुई थीं और 86.51% लड़के.

इससे पहले 30 मई को महाराष्ट्र बोर्ड ने 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए थे. 88.41% स्टूडेंट्स पास हुए. महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं परिणाम में गावड़े अमोल दिलीप ने 650 में से 642 अंक लाकर टॉप किया. गावड़े अमित किसान को 650 में से 639 नंबर मिल हैं. उन्होंने दूसरी रैंक हासिल की है. तीसरे नंबर पर चव्हाण धनाश्री, साहू रितिका, आदित्य सुरेंद्र कुमार आए हैं. तीनों को 650 में 637 अंक मिले हैं.

Leave a Reply