महाराष्ट्र के पलुस विधानसभा सीट कांग्रेस के विश्‍वजीत कदम विजयी

महाराष्ट्र
Share this article

मिला वाकओवर, भाजपा ने अपने प्रत्याशी से समर्थन वापस ले लिया था

मुंबई : महाराष्ट्र की पलुस कादेगांव विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू होते ही कांग्रेस प्रत्याशी की जीत हो गई है. दरअसल, इस सीट पर कोई और प्रत्याशी नहीं था, जिसके चलते मतगणना शुरू होते ही चुनाव आयोग के अफसर ने कांग्रेस प्रत्याशी विश्‍वजीत कदम के विजयी होने का ऐलान कर दिया.

पलुस कादेगांव सीट महाराष्ट्र के सांगली जिले में है. यह सीट कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री पतंगराव कदम के निधन से खाली हुई. कांग्रेस के विश्‍वजीत कदम एकमात्र उम्‍मीदवार थे. भाजपा ने अपने उम्‍मीदवार संग्रामसिन देशमुख से समर्थन वापस ले लिया था.

सोमवार, 28 मई को देश की 4 लोकसभा सीटों और 10 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में वोट पड़े थे. इससे पहले इन उपचुनावों को 2019 का सेमीफाइनल माना जा रहा है. इससे जनता के रुख का काफी हद तक पता चलेगा. जिन 4 लोकसभा सीटों पर उपचुनाव हुए, उनमें यूपी की कैराना, महाराष्ट्र की भंडारा-गोंदिया व पालघर और नगालैंड की एकमात्र लोकसभा सीट शामिल है.

Leave a Reply