बुटीबोरी में मेट्रो कोच प्लांट लगाएगा नागपुर महामेट्रो

नागपुर संभाग विदर्भ
Share this article

चीन की सीआरआरसी कंपनी करेगी निवेश, एक साल में शुरू हो जाएगा उत्पादन

नागपुर : नागपुर महामेट्रो बुटीबोरी औद्योगिक क्षेत्र में चीन की कंपनी चाइना रेलवे स्टॉक कॉर्पोरेशन (सीआरआरसी) के साथ मिल कर मेट्रो रेल को कोच का असेम्ब्लिंग प्लांट स्थापित काएगा. यह प्लांट एक वर्ष में बन कर तैयार हो जाएगा. यहां से देश के अन्य शहरों के लिए मेट्रो रेल कोच भी तैयार किए जाएंगे. सीआरआरसी फिलहाल नागपुर मेट्रो को 69 कोच सप्लाई कर रहा है.

रामटेक, भंडारा, काटोल, वर्धा तक के मेट्रो ट्रेन और पुणे मेट्रो के लिए भी
नागपुर मेट्रो सूत्रों के अनुसार प्रस्तावित बुटीबोरी प्लांट में गेज और ब्रॉड गेज दोनों ही साइज के कोच तैयार किए जाएंगे. ये कोच नागपुर से रामटेक, भंडारा, काटोल वर्धा तक के प्रस्तावित मेट्रो ट्रेन में और पुणे मेट्रो के लिए भी लगेंगे.

300 लोगों को मिलेगा रोजगार
इस बीच महामेट्रो ने सरकार से 100 एकड़ जमीन की मांग की है. इस पर 350 करोड़ रुपए की प्रारम्भिक लागत से प्लांट का काम शुरू किया जाएगा. प्लांट से पहले चरण में ही 300 लोगों को रोजगार मिलेगा. यहां प्रति वर्ष 100 कोच तैयार किए जाएंगे.

Leave a Reply