MPSC

MPSC परीक्षा में ‘महाज्योति’ की मैत्रेयी ने किया टॉप

नागपुर
Share this article

नागपुर : ‘अन्य पिछड़ा बहुजन कल्याण अधिकारी’ (राजपत्रित) पद के अंतिम परिणाम में लड़कियों में महाज्योति संस्थान की मैत्रेयी अविनाश जामदाड़े राज्य में प्रथम स्थान पर रहीं. उनका चयन महात्मा ज्योतिबा फुले अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान (महाज्योति), नागपुर के माध्यम से महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) के अंतर्गत  वर्ष 2022-23 में हुआ है. 

सावित्रीबाई फुले की ‘बेटी’ मैत्रेयी जमदादे ने राज्य में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), मुक्त जाति-घुमंतू जनजातियों (वीजेएनटी) और विशेष रूप से पिछड़े (एसबीसी) समूहों के छात्रों को मूल्यवान प्रशिक्षण प्रदान करके अपना नाम कमाया है. पुणे में रहने वाली मैत्रेयी जामदादे ने कहा कि मुझे ‘महाज्योति’ संगठन की योजनाओं से लाभ उठाने का सुनहरा अवसर मिला, जो महात्मा ज्योतिबा फुले और क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले के बहुजन कल्याण और महिला शिक्षा के विचारों पर बनाई गई थी. विशेष रूप से, मुझे MPSC के माध्यम से आयोजित ‘अन्य पिछड़ा बहुजन कल्याण विभाग (राजपत्रित) अधिकारी परीक्षा’ में प्रथम स्थान प्राप्त करने की खुशी है. 

मैत्रेयी जामदादे MPSC ‘अन्य पिछड़ा बहुजन कल्याण अधिकारी’ (राजपत्रित) पोस्ट फाइनल रिजल्ट में मुख्य परीक्षा में 119 अंक और साक्षात्कार में 50 में से 35 अंक (उच्चतम) हासिल करने में सफल रही.