“एक शाम, शहीदों के नाम…” 31 को पुलगांव में

नागपुर संभाग विदर्भ
Share this article

सेन्ट्रल आर्डनेंस डिपो के शहीद जवानों के लिए शहीद दिन समारोह समिति का आयोजन

पुलगांव (वर्धा) : सेना के सेन्ट्रल आर्डनेंस (गोला-बारूद) डिपो, पुलगांव के शहीद जवानों के सम्मान में आगामी गुरुवार, 31 मई को “एक शाम, शहीदों के नाम…” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. दो वर्ष पूर्व 31 मई के ही दिन डिपो के गोला-बारूद भंडार में आग लग जाने से डिपो के 19 जवानों ने आग से जूझते हुए अपनी जान गंवाई थी और अनेक जवान जख्मी हुए थे.

उनकी शहादत के दो वर्ष पूरे होने के निमित्त शहीद समारोह समिति, पुलगांव की ओर से इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम शहीद स्मृति मंच, आर.के. हाईस्कूल प्रांगण में शाम 6 बजे आरंभ होगा.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष भामरे के साथ प्रमुख अतिथि के रूप में राज्य के वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार, पूर्व ले. जनरल राजेंद्र निंभोरकर, सांसद रामदास तड़स, ब्रिगेडियर आयवर गोल्डस्मिथ, पूर्व सांसद दत्ता मेघे, जिला परिषद नितिन मड़ावी, पूर्व मंत्री एवं विधायक रणजीत कांबले सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे.

इस अवसर पर शहीद जवानों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा और उन्हें सम्मान चिह्न प्रदान किया जाएगा.

Leave a Reply