कोरोना काल

कोरोना काल में मानवता की सेवा करने वालों का होगा सम्मान

नागपुर
Share this article

मेघावी सिंधी छात्रों का भी सत्कार करेगी विश्व सिंधी सेवा संगम की महिला टीम

   
नागपुर : विश्व स्तरीय संस्था विश्व सिंधी सेवा संगम (VSSS) की ओर से कोरोना काल में किए गए सराहनीय कार्य करने वालों और VSSS टीम और सदस्यों द्वारा किए गए अच्छे कार्य करने वालों का सत्कार किया जाएगा. संगम के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दीपावली के मौके पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में नागपुर में समाज के जिन बच्चों ने उल्लेखनीय उपलब्धि पाई है, ऐसे मेघावी छात्रों का भी सम्मान किया जाएगा.

यह निर्णय प्रताप मोटवानी के मार्गदर्शन में सिंधु भवन, वर्धमान नगर में हुई सभा में लिया गया, जिसमें नागपुर की महिला टीम ने भाग लिया. सभा की अध्यक्षता राष्ट्रीय महिला उपाध्यक्ष एडवोकेट मीरा भमभवानी ने किया और मीटिंग का संचालन महाराष्ट्र महिला टीम की कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. हिना मुनियार ने किया.

सभा में प्रमुखता से विदर्भ महिला टीम अध्यक्ष श्रीमती कंचन जग्यासी, महासचिव श्रीमती ऋचा केवलरमानी, श्रीमती लता भागिया, अन्य पदाधिकारियों में मंजू कुंगवानी, कोमल जग्यासी, मोनिका मेठवानी, महाराष्ट्र युवा टीम अध्यक्ष रीत रूपानी, महासचिव शिल्पा तलरेजा, सिमरन दारा, नागपुर शहर महिला अध्यक्ष सुनीता बजाज कार्यकारी अध्यक्ष विद्या बाखरू, महासचिव पूजा मोरयानी, कोषाध्यक्ष दिव्या जगुजा, पूर्व नागपुर महिला टीम की अध्यक्ष श्रीमती अर्चना छाबरिया, श्रीमती सुनीता जेसवानी, महासचिव हितिशा मुलतानी, उपाध्यक्ष उषा आमेसर, मुस्कान ठाकुर शिरिल वासवानी, मीता चावला, चांदनी मुनियाल, खुशबू भोजवानी, मधु अडवाणी, किरण किशनानी, मनीषा मोटवानी, काजल नागदेव, हीर आहूजा, पूर्व मध्य की अध्यक्ष वंदना वटयानी, पूर्व नागपुर युवा महिला की अध्यक्ष धुर्वी मोटवानी, पालक करिश्मा मोटवानी सम्मिलित हुए. नागपुर VSSS के पुरुषों के अध्यक्ष वीरभान केवलरमानी और महेश ग्वालानी भी सम्मलित हुए.

डॉ. हिना मुनियार ने मेधावी बच्चों के सम्मान के अलावा आयोजन के लिए सभी से सुझाव मांगा. कोरोना के बाद VSSS महाराष्ट्र का यह कार्यक्रम यादगार ऐतिहासिक करने का सभी से आग्रह किया. मीरा भमभवानी, कंचन जगयासी, सुनीता बजाज, अर्चना छाबरिया, रीत रूपानी और धुर्वी मोटवानी ने सुझाव रखे. अंत में सर्वानुमति से तय किया गया कि सिंधु भवन वर्धमान नगर में रविवार, 29 नवम्बर को दोपहर 12 से 2 तक मेघावी छात्रों का सत्कार और कोरोना काल में सराहनीय कार्य करने वालों और VSSS टीम और सदस्यों द्वारा किए गए अच्छे कार्य करने वालों का सत्कार किया जाएगा.

डॉ हिना मुनियार ने बताया महाराष्ट्र अध्यक्ष प्रताप मोटवानी की अध्यक्षता में प्रमुख अतिथि बतौर डीसीपी लोहित मतानीजी सपत्नीक, अधिवक्ता श्याम देवानी, श्रीमती राजश्री देवानी, साहिल देवानी और पूज्य लकड़गंज सिंधी पंचायत के अध्यक्ष प्रदीप पंजवानी उपस्तिथ रहेंगे. अंत में आभार रीत रूपानी ने माना.

Leave a Reply