लाभकारी

बजट 2020-21 : किसानों और मध्यम वर्ग के लिए लाभकारी – मोटवानी

नागपुर
Share this article

नागपुर : लोकसभा में वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2020-21 प्रस्तुत किया. दि होलसेल ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट एसोसिएशन के सचिव प्रताप ए. मोटवानी के अनुसार वित्तमंत्री द्वारा बजट किसानों के लिए और मध्यम वर्ग के लिए लाभकारी है.

उन्होंने कहा- ‘देश की जनसंख्या 130 करोड़ है, अधिकतम जनसंख्या कृषि से जुड़ी है. देश कृषि प्रधान है. अतः बजट में किसानों का हित दलहन अनाज का उत्पादन बढ़ाने और किसानों की आय बढ़ोतरी पर विशेष ध्यान दिया गया है. सरकार 2022 तक किसानों की आय दुगना करने पर प्रतिबद्ध है.’ 

मोटवानी ने कहा है कि बजट में किसानों के लिए 16 सूत्रीय कार्यक्रम बनाए गए हैं. किसानों को हैंडपम्प के लिए कुसुम योजना बनाई गई है. जैविक खेती के लिए पोर्टल आन लाइन मार्किट मजबूत बनाना, कृषि उड़ान कृषि मंत्रालय की तरफ से चलाना, किसानों के लिए स्पेशल ट्रेन, मिल्क, मीट, फिश आदि प्रिजर्व के लिए किसान रेल अच्छी शुरुआत है. मोटवानी के अनुसार बजट में मध्यमवर्गियों को हल्की राहत मिली है.

बजट में इनकम टैक्स दरों में बड़ा बदलाव किया गया है-
05 लाख से 7.5 लाख तक 10 प्रतिशत की दर से, 
7.5 लाख से 10 लाख तक 15 प्रतिशत की दर से, 
10 लाख से 12.5 लाख तक 20 प्रतिशत की दर से और
12.5 लाख से 15 लाख तक 25 प्रतिशत की दर से टैक्स लगेगा.
मोटवानी ने वित्तमंत्री के आम बजट को संतुलित, अच्छा और लाभकारी बताया है.

Leave a Reply