किसानों की अनुत्पादक भूमि पर बनेंगे सौर ऊर्जा प्रकल्प : नितिन गड़करी

0
1448
nitin gadakari

नागपुर के तीनों थर्मल पावर स्टेशन शहर के गंदे पानी से चलेंगे

नागपुर : किसानोंकी अनुत्पादक भूमिपर महाराष्ट्रके ऊर्जा विभाग ने सौर ऊर्जाके छोटे प्रकल्प तैयार करनेका महत्वाकांक्षी निर्णय लिया है.

सौर ऊर्जा का उत्पादन
इसके लिए किसानोंकी अनुत्पादक भूमि किराएपर लेकर ऊर्जा विभाग उस पर सौर ऊर्जा का उत्पादन करने वाला है. स्वतंत्र फिडरके माध्यमसे यह बिजली किसानोंको अनुदानित दरपर दी जाएगी. राज्यकी इस योजनाको पूरे देशमें लागू करनेका निर्णय नीती आयोगने लिया है. यह जानकारी केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितीन गड़करी ने नागपुर में दी.

गंदे पानी से चलाए जाएंगे थर्मल पावर स्टेशन
उन्होंने बताया कि अकाल जैसी स्थितिको देखते हुए नागपुर जिलेके तीनों थर्मल स्टेशनोंको शहरके गंदे पानीसे चलाया जाएगा. इससे गर्मी के मौसममें नागपुर शहरमें पेयजलकी कमी नहीं होगी.

मध्य भारत की सबसे बड़ी कृषि प्रदर्शनी 23 से 26 नवंबर तक नागपुर में
उन्होंने यह भी बताया कि मध्य भारतकी सबसे बड़ी कृषि प्रदर्शनी 23 से 26 नवंबर तक नागपुरमें होने वाली है. कृषि प्रदर्शनीका उद्घाटन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे. राज्यके मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे.

NO COMMENTS