रिजर्व बैंक जारी कर रहा अब एक और नया नोट

0
2185
20 रुपए

नई दिल्ली : अब जल्द ही भारतीय रिजर्व बैंक पेश कर रहा है 20 रुपए का भी नया नोट. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने बाद से कई नए नोट बाजार में आ चुके हैं. इनमें 2000, 500, 200, 100, 50 रुपए के ने नोटों के दर्शन हम कर चुके हैं.

इस नए नोट में गवर्नर शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर होंगे और नोट के पीछे देश की सांस्कृतिक विरासत “एलोरा की गुफाओं के स्तंभ का चित्रण किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन नए नोटों की पहली खेप रिजर्व बैंक के रिजलन ऑफिसों में पहुंच चुकी है. जल्द ही 20 के इन नए नोटों की गड्डियां बैंकों में पहुंचा दी जाएंगी.

पुराने नोट भी रहेंगे चलन में
इस नोट पर गवर्नर शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर हैं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने साफ कर दिया है कि 20 रुपए के पहले से चलन में मौजूद सभी नोट लीगल टेंडर बने रहेंगे. यानी 20 रुपए के नए नोट आने से पुराने नोट पहले की तरह चलते रहेंगे.

ऐसा होगा आगे का हिस्सा
रिजर्व बैंक द्वारा जारी 20 रुपए के इस नए नोट के आगे के हिस्से पर महात्मा गांधी का चित्र बीच में है. इसी साइड नोट का मूल्य हिंदी और अंग्रेजी के अंकों में लिखा होगा और RBI, भारत, India और 20 माइक्रो लेटर्स के रूप में होंगे. सुरक्षा पट्टी पर भारत और RBI लिखा होगा.

नोट के अगले हिस्से पर गारंटी क्लॉज, गवर्नर के हस्ताक्षर, आरबीआई का प्रतीक चिह्न महात्मा गांधी की तस्वीर के दाहिनी तरफ होगा और नोट के दाहिनी तरफ अशोक स्तंभ होगा. नोट का नंबर बायें से दाहिनी तरफ बढ़ते आकार में छपा हुआ होगा.

पीछे का हिस्सा
नोट के पिछले हिस्से पर बाईं ओर वर्ष, स्वच्छ भारत का लोगो स्लोगन के साथ और भाषा की पट्टी होगी. नोट के पिछले हिस्से पर एलोरा के गुफाओं के स्तंभ का चित्र भारत की सांस्कृतिक विरासत का प्रतिनिधित्व करेगा. नोट 63 मिमी चौड़ा और 129 मिमी लंबा होगा.

NO COMMENTS