कोल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट में WCL बनी चैम्पियन

0
1380
WCL

नागपुर : कोल इंडिया अन्तर कम्पनी क्रिकेट टूर्नामेंट का ख़िताब WCL (वेकोलि) ने जीत लिया. फाइनल में सिंगरेनी कॉलरिज कंपनी लिमिटेड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेकोलि की टीम को 123 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे वेकोलि की टीम ने 17 ओवर्स में 3 विकटों पर 126 रनों के साथ जीत दर्ज की.

मैन ऑफ़ द मैच वेकोलि के इमरान शेख, मैन ऑफ़ सीरिज वेकोलि के संजर आलम, बेस्ट बैट्समेन एमसीएल के करतार सिंह और बेस्ट बोलर का ख़िताब संतोष रेड्डी एससीसीएल को दिया गया. समापन समारोह एवं पारितोषिक वितरण पिछले दिन वसंत नगर स्थित ग्राउंड पर वेकोलि एवं एमसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक राजीव रंजन मिश्र के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ.

इस अवसर पर नागपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक डी.एम. गोखले, नेशनल खिलाड़ी सुब्रत बनर्जी, संचालन समिति, कल्याण मंडल एवं वेकोलि स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के सदस्यगण प्रमुखता से उपस्थित थे. टूर्नामेंट में कोल इंडिया लिमिटेड की सभी अनुषंगी कम्पनियों एवं सिंगरेनी कॉलरिज कंपनी लिमिटेड की टीमों ने भाग लिया. कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रबंधक (कार्मिक) श्रीमती अर्चना सिंह ने तथा धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक श्री आर. जी. गेडाम ने किया. कार्यक्रम में खेल प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित थे.
WCL
22 जनवरी को शुरू हुआ था टूर्नामेंट
कोल इंडिया अन्तर कम्पनी क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ पिछले 22 जनवरी को यहां वेकोलि के निदेशक (कार्मिक) डॉ. संजय कुमार ने किया. उन्होंने खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दीं.
WCL
वेकोलि की मेज़बानी में आयोजित इस टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में नागपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक डी.एम. गोखले, महाप्रबंधक (संचालन) एस.के. शर्मा, महाप्रबंधक (कार्मिक) इक़बाल सिंह, महाप्रबंधक (कल्याण)एस.एस. वेमुलकोंडा, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक आर.जी. गेडाम, कल्याण मंडल सदस्य बृजेश सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक (कार्मिक) ए.के. सिंह तथा वेकोलि स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के सचिव जोवेल चांदेकर प्रमुखता से उपस्थित थे.

NO COMMENTS