पद्मश्री स्व. विंध्यवासिनी देवी जी की स्मृति में लोकगीतों की आयोजन “स्वर यात्रा” आज

0
3208

डॉ. वसंतराव देशपांडे सभागृह में संध्या 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक

नागपुर : बिहार की प्रख्यात लोकगीत गायिका पद्मश्री स्व. विंध्यवासिनी देवी जी की स्मृति में “लोकगीत महोत्सव स्वर यात्रा” का आयोजन ‘कला वैभव’ नागपुर और बिहार सांस्कृतिक मंडल के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार, 9 मार्च को डॉ. वसंतराव देशपांडे सभागृह में संध्या 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक आयोजित किया गया है.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नागपुर के पालक मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले होंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता नागपुर की महापौर श्रीमती नंदा जिचकार करेंगी. मुख्य अतिथि के रूप में वेकोलि के सीएमडी राजीव रंजन मिश्र, वनराई के अध्यक्ष गिरीश गांधी, प्रसिद्द शिक्षाशास्त्री डॉ. पंकज चांदे, शिक्षाविद समाज सेविका श्रीमती विलासिनी नायर, श्रीमती उषा रतिनाथ मिश्र, विशिष्ठ अतिथि उत्तर भारतीय समाज, विदर्भ के अध्यक्ष उमाकान्त अग्निहोत्री और वरिष्ठ पत्रकार एस.एन. विनोद होंगे.

कार्यक्रम में लोकगीत गायक अपनी गीतों से लोकगीत गायिका पद्मश्री स्व. विंध्यवासिनी देवी जी के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे. कार्यक्रम की संयोजिका विंध्यवासिनी देवी जी की शिष्या श्रीमती मधुबाला श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यक्रम में भाग लेने बिहार के सुप्रसिद्ध लोकगायक रेणु कुमार और अवधेश कुमार के साथ वाद्य कलाकार विजय कुमार चौबे पधार रहे हैं. उनके साथ आकाशवाणी नागपुर के कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे. उन्होंने बताया कि सुरमणि पं. प्रभाकर धाकड़े जी के मार्गदर्शन में शास्त्री संगीत और फिल्मों के शास्त्रीय गीत एवं लोकगीतों की प्रस्तुति अन्य स्थानीय कलाकार भी देंगे.

NO COMMENTS