WIPS

WIPS डब्लूसीएल को मिला बेस्ट एक्टिविटी अवार्ड

उद्योग नागपुर
Share this article

नागपुर : वुमेन इन पब्लिक सेक्टर (WIPS) – वेस्टर्न रीजन का क्षेत्रीय सम्मेलन डब्लूसीएल (WCL) मुख्यालय के सांस्कृतिक भवन में संपन्न हुआ. इस सम्मेलन में कोल इंडिया की सभी अनुषंगी कंपनियों के साथ एचपीसीएल, ओएनजीसी, आरसीएफ, मजगांव डॉकयार्ड लिमिटेड, मोइल, इसीजीसी, एनपीसीआईएल आदि पब्लिक सेक्टर कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.

सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में WCL के CMD जे.पी. द्विवेदी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. अपने उद्बोधन में सीएमडी द्विवेदी ने उपस्थित महिलाओं को साधुवाद देते हुए वर्ष भर WIPS के अंतर्गत किए कार्यों की प्रशंसा की. उन्होंने बताया कि कोयला खनन उद्योग में महिलाओं की भागीदारी सतत बढ़ रही है. वेकोलि में, वर्तमान में, कुल श्रम-शक्ति के लगभग 10% महिलाएं हैं.

उन्होंने नारी सशक्तिकरण के विषय पर बात करते हुए WCL द्वारा इस आशय में सीएसआर के अंतर्गत किए कार्यों के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी का उदाहरण देते हुए महिलाओं को बड़ी जिम्मेदारी के लिए स्वयं को तैयार करने के लिए प्रेरित किया. 

उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि के तौर पर WCL के निदेशक तकनीकी (संचालन तथा योजना एवं परियोजना) ए.के. सिंह, निदेशक (वित्त एवं कार्मिक) बिक्रम घोष, मुख्य सतर्कता अधिकारी अजय मधुकर मेहत्रे, अध्यक्षा-अपैक्स (WIPS) श्रीमती वर्षा राउत, WIPS – पश्चिम क्षेत्र की अध्यक्ष श्रीमती अनुपमा टेमुर्निकर, सेक्रेटरी श्रीमती मंजिरी पुरंदरे, कोषाध्यक्ष श्रीमती वंदना अतराम, उपस्थित थीं. 

कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन श्रीमती अनुपमा टेमुर्निकर ने किया. इस के उपरांत ओएनजीसी से श्रीमती सुगंधा पाटिल तथा अध्यक्ष-अपैक्स (WIPS) श्रीमती वर्षा राउत ने सभा को संबोधित किया. अतिथियों ने विप्स द्वारा पूर्व में आयोजित की गई निबंध एवं स्लोगन प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरित किए.   

वर्ष 2023-24 के दौरान उत्कृष्ट कार्य के लिए वुमेन इन पब्लिक सेक्टर (WIPS), डब्लूसीएल को ‘बेस्ट एक्टिविटी अवार्ड’ से नवाज़ा गया. WIPS WCL की ओर से यह अवार्ड अध्यक्षा (पश्चिम क्षेत्र) श्रीमती अनुपमा टेमुर्णीकर, पदाधिकारी एवं सदस्यों ने ग्रहण किया. 

सम्मेलन में ‘स्वस्थ मन – स्वस्थ जीवन की कुंजी है’ के विषय पर डॉ. प्रज्ञा माथुर, ‘अनुभवात्मक उपचार’ के विषय पर श्रीमती कीर्ति बोहरा, ‘माइंडफुलनेस’ के विषय पर श्रीमती पद्मिनी जोग तथा ‘तनाव एवं चिंता का समाधान’ के विषय पर डॉ. शैलेश पांगांवकर के विशेष सत्र आयोजित किए गए.

ज्ञात हो कि WIPS WCL द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व, स्वास्थ्य एवं प्रशिक्षण के तारतम्य में विशेष कार्य किए गए हैं. इन में महिलाओं के लिए ब्रेस्‍ट कैंसर जागरूकता शिविर, रक्त दान शिविर, योग शिविर, पोषण सम्बन्धी जागरूकता, यूटेराइन कैंसर स्क्रीनिंग शिविर आदि का आयोजन शामिल है. इन कार्यों के साथ ही वृक्षारोपण, स्वच्छ भारत अभियान में सक्रिय योगदान, स्कूली बच्चों में सामग्री का वितरण, वुमनस डे, नर्सेज डे, मदर्स डे के उपलक्ष में कार्यक्रम जैसे अनेक कार्यों का भी समावेश है.