CM

CM एकनाथ शिंदे की तबियत बिगड़ी

महाराष्ट्र राजनीति
Share this article

मुंबई : महाराष्ट्र के कार्यवाहक CM एकनाथ शिंदे को लेकर बड़ी खबर है. उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई है. इसके बाद डॉक्टरों की टीम उनके घर पहुंच गई.

प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यवाहक CM एकनाथ शिंदे इस समय सतारा के अपने गांव में हैं. यहां उनकी अचानक तबीयत बिगड़ने की खबर सामने आई है. इसके बाद उनकी जांच के लिए डॉक्टरों की एक टीम शिंदे के घर पहुंचकर उनकी जांच की है. 

डॉक्टर ने कहा – दो-तीन दिन में ठीक हो जाएंगे 

शिंदे परिवार के डॉक्टर आर्य हम पाते ने कहा कि CM एकनाथ शिंदे को सर्दी-खांसी है. उनको IV लगाया है. शिंदे 2 से 3 दिनों में वह ठीक हो जाएंगे. डॉ. पाते ने बताया कि अभी थोड़ा-थोड़ा बात की है. उन्होंने बताया कि शिंदे रविवार शाम को मुंबई के लिए निकलेंगे. डॉक्टरों की टीम ने टेस्‍ट के बाद एकनाथ शिंदे को स्‍लाइन भी चढ़ाई है.

डॉक्टरों ने फिलहाल उन्हें आराम करने की सलाह दी है. इस वजह से शिंदे घर से बाहर भी निकले. महायुति ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की है. 

महायुति गठबंधन में शिवसेना-शिंदे गुट भी शामिल है. इसके अलावा भाजपा और एनसीपी (अजित पवार गुट) भी महायुति के घटक दलों में है. पहले मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान होने की बात कही गई थी. इसके बाद शिंदे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्पष्ट कर दिया था कि वह मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते हैं. उसके बाद अब विभागों के बंटवारे को लेकर बातचीत का दौर चल रहा है.

सतारा में अपने गांव चले गए थे शिंदे 

एकनाथ शिंदे इन दिनों सतारा के अपने गांव में हैं. बीते दिनों वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद को लेकर अहम बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली गए थे. यहां वह गृह मंत्री अमित शाह के घर आयोजित बैठक में शामिल हुए. दिल्ली से लौटने के बाद एकनाथ शिंदे कुछ देर मुंबई में ठहरे और फिर अचानक ही अपने गांव के लिए निकल गए थे.