नागपुर : अमेरिका, कोलंबिया में 12 से 20 सितंबर, 2024 तक आयोजित “अंतरराष्ट्रीय खान बचाव प्रतियोगिता-2024” (IMRC-2024) में वेकोलि की टीम ने समग्र रूप से द्वितीय स्थान हासिल किया. साथ ही, प्राथमिक उपचार की श्रेणी में द्वितीय स्थान प्राप्त किया.
इस अंतरराष्ट्रीय खान बचाव प्रतियोगिता में वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) की रेस्क्यू टीम ने कोल इंडिया लिमिटेड का प्रतिनिधित्व किया था. वेकोलि के विभिन्न क्षेत्रों से 10 कर्मी इस टीम का हिस्सा थे. रेस्क्यू टीम का नेतृत्व महाप्रबंधक (रेस्क्यू) दिनेश बिसेन ने किया.
अंतरराष्ट्रीय खान बचाव प्रतियोगिता-2024 में 08 देशों की 21 टीमों ने भाग लिया था. जीत के पश्चात, रेस्क्यू टीम ने अमेरिका से लौट कर, 24 सितंबर को निदेशक तकनीकी (संचालन एवं योजना/परियोजना) ए.के. सिंह, निदेशक (वित्त/कार्मिक) बिक्रम घोष एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी अजय मधुकर म्हेत्रे से भेंट की.
निदेशक तकनीकी ए.के. सिंह ने टीम की प्रशंसा की एवं भविष्य में भी बेहतर प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित किया. उन्होंने विश्वास जताया की इस जीत से कंपनी के रेस्क्यू कर्मियों का मनोबल मजबूत होगा तथा सभी को बेहतर करने की प्रेरणा मिलेगी. भेंट के दौरान निदेशक (वित्त/कार्मिक) बिक्रम घोष एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी अजय मधुकर म्हेत्रे ने भी सभी को संबोधित किया. टीम की ओर से महाप्रबंधक (रेस्क्यू) दिनेश बिसेन ने अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के अनुभव सब के साथ साझा किए.
आईएमआरसी (IMRC) 2024 में वेकोलि की ओर से महाप्रबंधक (रेस्क्यू) दिनेश बिसेन, सुपरिंटेंडेंट (रेस्क्यू) के.वी. मुरुगेसन, इंस्ट्रक्टर राजेश कुमार सुमन, उप प्रबंधक टी. रमेश, सहायक प्रबंधक बी. रामकृष्णा, एम. संतोष, वैभव दुबे, प्रबंधन प्रशिक्षु पवन कल्याण, माइनिंग सरदार वाजिद अली एवं पियूष जमबुलकर विजेता टीम में शामिल थे.
ज्ञात हो कि वेकोलि की रेस्क्यू टीम ने वर्ष 2022 में आईएमआरसी (IMRC – 2022) में अंतरराष्ट्रीय खान बचाव कौशल श्रेणी (Mines Rescue Skill Category) में तृतीय स्थान हासिल किया था. आईएमआरसी (IMRC) अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता दो वर्षों में एक बार आयोजित की जाती है एवं इसे एक प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के तौर पर जाना जाता है.
वेकोलि रेस्क्यू विभाग ने अपने कौशल की कसौटी पर खरा उतरते हुए कई स्थानों पर जान-माल की रक्षा की है. विशेषकर परासिया में पेट्रोल पंप के पास गहनों के दुकान में आग बुझाना, नागपुर वीएनआयटी में प्रदर्शनी के दौरान एक छात्रा की जान बचाना, भद्रावती में तेल के गोडाउन में आग बुझाने का कार्य आदि उल्लेखनीय है.