ग्राहक

ग्राहक पंचायत ने पात्रीकर दंपति को किया सम्मानित 

नागपुर
Share this article

नागपुर : ग्राहक पंचायत, महाराष्ट्र के प्रांतीय सम्मेलन में श्रीमती सुवर्णा एवं श्यामकान्त पात्रीकर को सम्मानित किया गया. पात्रीकर दंपति को यह सम्मान ग्राहक समस्या निवारण के क्षेत्र में उनके विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया. 

 बताया गया कि ग्राहक पंचायत एक पारिवारिक संगठन है, लक्ष्मी-नारायण संगठन के देवता हैं, स्वामी विवेकानन्द तीर्थ हैं, वहीं गरूड़ बोध प्रतीक एवं ग्राहक तीर्थ बिन्दुमाधव जोशी प्रेरणास्रोत हैं. 

इसलिए हर वर्ष होने वाले प्रांतीय सम्मेलन में संगठन के वरिष्ठ कार्यकर्ता दंपति को सार्वजनिक रूप से ‘लक्ष्मी-नारायण’ के रूप में सम्मानित किया जाता है. इस अवसर पर श्रीमती सुवर्णा एवं श्यामकान्त पात्रीकर का अभिनंदन किया गया.

सम्मलेन में उपभोक्ता पंचायत महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. विजयजी लाड, प्रदेश सचिव अरुणजी वाघमारे, सह संयोजिका मेधाताई कुलकर्णी, कोल्हापुर के सतीश फणसे, विदर्भ प्रांत संगठक डाॅ. कल्पना उपाध्याय एवं कुल 23 जिलों से आए लगभग 270 कार्यकर्ता उपस्थित थे.