कोलकाता रेप-मर्डर

कोलकाता रेप-मर्डर केस में हुआ बड़ा खुलासा

अपराध पश्चिम बंगाल 
Share this article

कोलकाता : कोलकाता रेप-मर्डर मामले के मुख्य आरोपी संजय रॉय ने पूछताछ में बताया कि  रेप करने के दौरान उसने पीड़िता की इसलिए हत्या की क्योंकि वो शोर मचाने की कोशिश कर रही थी. आरोपी ने बताया कि उसने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के सेमिनार हॉल में जाते ही पीड़िता के साथ रेप करने की कोशिश की थी. उस वक्त पीड़िता गहरी नींद में थी. प्रशिक्षु चिकित्सक पीड़िता ने बचाव की कोशिश की और इस दौरान उसे को हल्की चोटें भी आई. 

कोलकाता पुलिस का ‘नागरिक स्वयंसेवक’ है आरोपी 

कोलकाता रेप-मर्डर मामले का आरोपी संजय रॉय (33) 2019 से ‘नागरिक स्वयंसेवक’ के रूप में कोलकाता पुलिस के साथ काम कर रहा था. प्रशिक्षित बॉक्सर रॉय ने पिछले कुछ वर्षों में कुछ वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से कथित तौर पर करीबी बना ली थी. उसके बाद उसे कोलकाता पुलिस कल्याण बोर्ड में भी शामिल कर लिया गया था. साथ ही उसे आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की पुलिस चौकी में तैनात कर दिया गया.

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने 13 अगस्त को इस मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दी थी. इसके अगले दिन केंद्रीय एजेंसी ने जांच कोलकाता पुलिस से अपने हाथ में ले ली थी.

Leave a Reply