शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन के पीछे तरबूज मार्केट के पास की घटना
नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के शास्त्री नगर इलाके में सोमवार सुबह सड़क किनारे सो रहे पांच लोगों को ट्रक ने रौंद डाला, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद ट्रक वाला गाड़ी छोड़कर फरार हो गया है, जबकि स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने घायलों को जेपीसी अस्पताल में भर्ती कराया है. तीनों मृतकों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं. सुबह – सुबह इस दिल दहलाने वाली दुर्घटना के बारे में जानकारी मिलते ही लोगों में खलबली मच गई.
पुलिस को शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन के पीछे तरबूज मार्केट से दुर्घटना के बारे में कॉल मिली कि तेज रफ्तार गाड़ी ने तीनों लोगों को कुचल दिया है. वे सारे लोग सेंट्रल रोड वर्ज पर सो रहे थे. जब वहां जाकर देखा तो पता चला कि गाड़ी ने 5 लोगों को कुचला है.
वाहन को छोड़कर मौके से भाग गया चालक
इस बारे में जानकारी देते हुए उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉ. जॉय तिर्की ने कहा, “शास्त्री पार्क इलाके में दुर्घटना के बारे में सुबह 4.56 बजे पीसीआर कॉल मिली. सीलमपुर से आ रहा एक कैंटर ट्रक जो आयरन ब्रिज की ओर जा रहा था, सेंट्रल वर्ज पर चढ़ गया और फुटपाथ पर सो रहे पांच लोगों को रौंद दिया. चालक वाहन को छोड़कर मौके से भाग गया.”
जॉय तिर्की ने कहा कि घायलों में शामिल मुस्ताक और कमलेश गंभीर रूप से घायल हैं, जबकि तीनों मृतकों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं. शिनाख्त होने के बाद परिजनों को भी जानकारी दे दी जाएगी.
फिलहाल घायलों को जेपीसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी चालक को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं. साथ ही मामले में आगे की जांच जारी है.