तमिलनाडु

तमिलनाडु में ट्रेन हादसा, मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई

राज्य हादसा
Share this article

नई दिल्ली : तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले में शुक्रवार को देर शाम को एक ट्रेन हादसा हो गया. तिरुवल्लूर में एक एक्सप्रेस ट्रेन मालगाड़ी से टकरा गई. इस टक्कर से दो डिब्बों में आग लग गई है. हादसे में 5 यात्रियों के घायल होने की भी सूचना मिली है.

ट्रेन क्रमांक 12578, मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस रात में 8:50 बजे एक मालगाड़ी से टकरा गई. इस हादसे में किसी जनहानि की सूचना नहीं है. बताया जाता है कि तीन बोगी पटरी से उतर गई हैं. यह ट्रेन दुर्घटना कवारपेट्टाई में हुई है. अग्निशमन गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं.

एक समाचार एजेंसी के अनुसार तमिलनाडु पुलिस का कहना है कि एक्सप्रेस ट्रेन के दूसरी ट्रेन से टकराने के बाद आग लग गई. रेलवे पुलिस ने कहा है कि, तमिलनाडु के कवारपेट्टाई में एक्सप्रेस ट्रेन के एक खड़ी ट्रेन को टक्कर मारी है, जिसमें कई लोगों के घायल होने की आशंका है.

हालांकि शुरुआती जानकारी के मुताबिक केवल पांच लोग घायल हुए हैं. अधिक नुकसान मालगाड़ी को हुआ है. तमिलनाडु के एनडीआरएफ के जवानों को घटनास्थल पर भेजा जा रहा है. संभावना जताई जा रही है कि इस ट्रेन में बड़ी संख्या में बिहार के लोग सफर कर रहे होंगे.  

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, दरभंगा एक्सप्रेस ने स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी को पीछे से टक्कर मारी है. टक्कर के समय एक्सप्रेस ट्रेन की स्पीड कितनी थी, इसे लेकर भी अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं है. टक्कर के तुरंत बाद रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे हुए है. राहत व बचाव कार्य भी शुरू कर दिया गया है.

घटना के बाद से अब यह सवाल भी उठने लगा है कि आखिर जिस पटरी पर मालगाड़ी पहले से खड़ी थी पर उस पर एक्सप्रेस ट्रेन कैसे आ गई है? क्या लाइन मैंन की तरफ से कोई गड़बड़ी हुआ या फिर कोई बात थी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि काफी दूर तक आवाज सुनाई दी थी. टक्कर के बाद स्टेशन पर भी अफरा तफरी मच गई.