आठ बड़े एक्टर्स के खिलाफ केरल पुलिस ने दर्ज किए मामले
कोच्चि (केरल) : मलयालम फिल्म इंडस्ट्री (Mollywood) में यौन शोषण को लेकर खुलासे ने हड़कंप मचा दिया है. हेमा कमेटी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इंडस्ट्री की कई महिलाओं के साथ शोषण हुआ है. राज्य सरकार ने केरल हाईकोर्ट के पूर्व जज के. हेमा की अध्यक्षता में हेमा कमेटी का गठन किया था.
यौन शोषण के आरोपों के बीच एक्टर मोहनलाल ने एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स (AMMA) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. बाकी सदस्यों ने भी पद छोड़ दिया है. केरल पुलिस ने एक एक्ट्रेस की शिकायत के आधार पर रंजीत के खिलाफ गैर-जमानती मामला दर्ज किया है. एक्ट्रेस ने रंजीत पर यौन शोषण का आरोप लगाया है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, 2017 में एक मलयाली एक्ट्रेस ने यौन उत्पीड़न का आरोप 7 लोगों पर लगाया था. इस मामले में मलयाली सुपरस्टार दिलीप को गिरफ्तार भी किया गया. इसके बाद फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं की स्थिति जांचने के लिए CM पिनराई विजयन ने केरल हाईकोर्ट के पूर्व जज के. हेमा की अध्यक्षता में हेमा कमेटी का गठन किया था. दिसंबर 2019 में कमेटी ने रिपोर्ट सौंपी, लेकिन इसे सार्वजनिक नहीं किया गया था. पांच साल बाद 19 अगस्त को हेमा कमेटी की 295 पेज की रिपोर्ट सार्वजनिक की गई. इस रिपोर्ट में मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में चल रहे कास्टिंग काउच और सेक्सुअल हैरेसमेंट जैसे गंभीर मुद्दों का जिक्र है. इस रिपोर्ट की कॉपी RTI एक्ट के तहत मीडिया को भी सौंपी गई है.
बड़े एक्टर्स पर है यौन शोषण का आरोप
कोल्लम के सीपीएम विधायक, नेता-एक्टर मुकेश, एक्टर जयसूर्या मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की उन अहम शख़्सियतों में हैं, जिन पर महिलाओं ने यौन उत्पीड़न और डराने-धमकाने का आरोप लगाया है. अभी तक आठ प्रसिद्ध एक्टर्स पर यौन शोषण के लिए केरल पुलिस ने एफआईआर दर्ज किए हैं. इनके खिलाफ जांच शुरू की जा रही है.
बड़े एक्टर्स के नाम यह हैं –
फिल्ममेकर रंजीत के खिलाफ भी यौन शोषण के आरोप हैं. रंजित पर महिला कलाकार के साथ दुर्व्यवहार का केस दर्ज किया गया है. एक्टर और डायरेक्टर बाबूराज पर भी रेप का आरोप है. एक्टर सिद्दीक पर यौन दुर्व्यवहार का आरोप है. नेता-एक्टर मुकेश पर भी यौन शोषण का केस दर्ज है. एक्टर और डायरेक्टर मनियन्पिल्ला राजू पर यौन उत्पीड़न का आरोप है. एक्टर इडावेला बाबू के खिलाफ भी यौन उत्पीड़न का केस दर्ज किया गया है. एक्टर जयसूर्या और फिल्ममेकर वीके प्रकाश पर महिला लेखकों से बदसलूकी का आरोप है.
सात सदस्यीय एसआईटी भी करेगी जांच
इधर केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कड़ी जांच के तहत सभी यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए सात सदस्यीय एसआईटी की घोषणा की है. वहीं विपक्षी भाजपा और कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट ने राज्य सरकार पर राजनीतिक हमले तेज कर दिए हैं.