वक्फ

वक्फ बोर्ड का कहर : 30 दिन में खाली करो गांव..!

प्रदेश
Share this article

  विवाद की जड़ एक ईदगाह है

इस पूरे विवाद की जड़ गांव के पिछले हिस्से में बनी एक ईदगाह है. इस ईदगाह की देखभाल करने वाले फतुहा वक्फ बोर्ड के सचिव मोहम्मद हाशिम का दावा है कि आजादी के बाद यह जमीन वक्फ बोर्ड को दी गई थी और यहां कब्रिस्तान बनना है. 

इस विवाद पर बिहार शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अफजल अब्बास ने इस मामले पर कहा कि वक्फ बोर्ड से जुड़ा मामला है, जो भी करेगा वह बोर्ड ही करेगा. लेकिन फतुहा के लोगों को डरने की जरूरत नहीं है. वक्फ बोर्ड किसी भी संपत्ति पर जबरन कब्जा नहीं करता है, हम किसी के साथ अन्याय नहीं करते हैं.

Leave a Reply