लोकसभा चुनाव में हार का ठीकरा विधायक पर फोड़ा, बदला लेने की धमकी दी
परतवाड़ा (अमरावती) : लोकसभा चुनाव में हार मिलने के बाद भाजपा नेता नवनीत राणा एक बार फिर अपनी हार का ठीकरा राज्य के पूर्व राज्यमंत्री एवं विधायक बच्चू कडू पर फोड़ा है. नवनीत राणा ने आरोप लगाया कि बच्चू कडू लोगों को गिराने की सुपारी लेते हैं. नवनीत राणा ने बच्चू कडू को ब्लैकमेलर तक कह डाला है.
ज्ञातव्य है कि अचलपुर के विधायक बच्चू कडू की भाजपा नेता नवनीत राणा के साथ-साथ उनके विधायक पति रवि राणा के बीच राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता जगजाहिर है. दोनों के बीच अक्सर बहस और एक-दूसरे की आलोचना आम बात है.
हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में अमरावती सीट से भाजपा उम्मीदवार नवनीत राणा को कांग्रेस उम्मीदवार बलवंत वानखेड़े ने हराया था. वानखेड़े ने कांटे की टक्कर में 19,731 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी.
राणा ने अपनी हार के लिए बच्चू को ठहराया जिम्मेदार
लोकसभा चुनाव में हार का सामना करने वाली नवनीत राणा ने अपनी इस हार के लिए बच्चू कडू को जिम्मेदार ठहराया है, क्योंकि उन्होंने महायुति का हिस्सा होने के उनके विरुद्ध बावजूद अपनी पार्टी का उम्मीदवार मैदान में उतारा था.
अमरावती जिले के परतवाड़ा में दही हांडी कार्यक्रम के दौरान नवनीत राणा ने बच्चू कडू की कड़ी आलोचना की और भविष्य में बदला लेने की धमकी भी दे दी है. उन्होंने कडू को ‘सुपारीबाज बहादुर’ और विध्वंसकारी नेता बताया.
लोगों को गिराने की सुपारी लेते हैं
नवनीत राणा ने कहा “मैं लोकसभा हारने के बाद पहली बार परतवाड़ा आई हूं. कुछ सुपारी लेने वाले बहादुरों ने मुझे गिराने की सुपारी ली है. राणा ने कहा यहां हमारे कुछ भाई हैं, जो किसी को गिराने की सुपारी लेते हैं. क्या आप जानते हैं कि वे कौन हैं? सभी जानते हैं.
बच्चू कडू ‘सुपारी बहादुर’ नेता
नवनीत राणा ने विधायक बच्चू कडू का नाम लिए बिना आरोप लगाया कि उन्होंने अपने परिवार की सात पीढ़ियों के लिए रोजगार की व्यवस्था की है, जबकि अचलपुर के लोगों की उपेक्षा की है. राणा ने सवाल किया कि क्या इस बार के चुनाव में ‘सुपारी बहादुर’ को निर्वाचन क्षेत्र से बाहर किया जाएगा? क्या ‘सुपारी बहादरा’ को अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र से बाहर किया जाएगा या नहीं? उन्होंने काडू को टोडी बहादुर, ब्लैकमेलर, सुपारीबाज, ढोंगी, गरुड़ी भी कहा.
बीस साल में सिर्फ भ्रष्टाचार से पैसा कमाया
नवनीत राणा ने कहा अचलपुर विधानसभा क्षेत्र में बीस साल में एक भी उद्योग नहीं आया. बच्चू कडू के मंत्री रहते हुए फिनले मिल बंद हो गई. वे भी इसे शुरू नहीं कर सके. उन्होंने आरोप लगाया ‘सुपारी बहादुर’ ने बीस साल में सिर्फ भ्रष्टाचार से पैसा कमाया. एक भी व्यक्ति को रोजगार नहीं दिया.
राणा का मानसिक संतुलन बिगड़ा : बच्चू कडू?
अमरावती जिले की राजनीति में विधायक बच्चू कडू प्रहार जनशक्ति पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष और प्रमुख हैं और अचलपुर विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक हैं. इनका पूरा नाम ओमप्रकाश बाबाराव कडु है. अचलपुर विधानसभा क्षेत्र अमरावती का हिस्सा है और बच्चू कडु 2004 से 2019 तक लगातार चार बार महाराष्ट्र विधानसभा के लिए चुने गए हैं. पूर्व में भी इसी प्रकार के नवनीत राणा के आरोप पर बच्चू कडू ने अपनी प्रतिक्रया में कहा था कि चुनाव में हार के बाद नवनीत राणा का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है.