लगातार

लगातार फिर अध्यक्ष – सचिव बने अग्रवाल, मोटवानी

नागपुर बिजनेस
Share this article

दि होलसेल ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट एसोसिएशन का द्विवर्षीय चुनाव 28 अगस्त को संपन्न
 
नागपुर : नागपुर के दी होलसेल ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट एसो. अनाज बाजार, इतवारी ने लगातार 38 वर्ष से अध्यक्ष पद पर संतोष कुमार अग्रवाल और लगातार 35 वर्ष से निर्विरोध सर्वानुमति से सचिव पद पर प्रताप मोटवानी का चयन कर कीर्तिमान स्थापित किया.

मध्य भारत की सबसे बड़ी और 78 वर्ष पुरानी व्यापारिक एसोसिएशन – दी होलसेल ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट एसोसिएशन का आम चुनाव 28 अगस्त 2024 को बुधवार को लक्ष्मीबाई सत्संग सभागार में आयोजित हुआ.

इसी तरह उपाध्यक्ष पद पर भी सर्वानुमति से निर्विरोध पवन कुमार पोद्दार चुने गए. सहसचिव के दो पदों पर प्रदीपकुमार लाहोटी, और सुभाष अग्रवाल तथा कोषाध्यक्ष पद पर मधुसूदन अग्रवाल निर्विरोध सर्वानुमति से चुने गए.

अद्भुत कीर्तिमान स्थापित किया अग्रवाल और मोटवानी ने

एसोसिएशन की विशेषता यह है कि नागपुर के सभी ग्रेन एवं सीड्स व्यापारी पिछले 38 वर्षों से लगातार एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में संतोष कुमार अग्रवाल पर और 35 वर्षों से सचिव के रूप में प्रताप मोटवानी पर अपना विश्वास बनाए हुए हैं. एसोसिएशन के माध्यम से सदस्यों के हितों के लिए अनवरत कार्यरत अग्रवाल और मोटवानी ने अपने ऊपर उनका विश्वास कायम रखने का यह अद्भुत कीर्तिमान स्थापित किया है. 78 वर्ष पुरानी व्यापारी संस्था में पदाधिकारियों का सदस्यों के हित में लगातार कार्यरत रहने का ऐसा उदाहरण किसी अन्य संस्था में नहीं देखा गया है.  

चुनाव अधिकारी रामावतार हुरकट थे. उनका पुष्प गुच्छ से स्वागत अध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने किया. सभी पदाधिकारियों का भी सत्कार किया गया अंत में आभार उपाध्यक्ष पवन कुमार पोद्दार ने माना. अग्रवाल एवं मोटवानी सहित सभी पुनर्निवाचित पदाधिकारियों ने फिर से उनके ऊपर अपना विश्वास जताने के लिए सदस्यों का आभार माना.

सचिव प्रताप मोटवानी, सहसचिव प्रदीप कुमार लाहोटी और सुभाष अग्रवाल ने बताया कि एसोसिएशन के की नई कार्यकारिणी के 15 सदस्यों के नामों की घोषणा जल्द ही की जाएगी.

Leave a Reply