नागपुर के

नागपुर के 800 युवकों को सीएम योजना में मिला अवसर

नागपुर
Share this article

-सीएम युवा कार्य प्रशिक्षण योजना में अब तक 9604 युवा हुए पंजीकृत 
-233 प्रतिष्ठानों में एक का चयन कर, रूचि का कार्य प्रशिक्षण पा सकेंगे
 

नागपुर : मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना के तहत रोजगार कार्य प्रशिक्षण के लिए नागपुर के 9,604 युवाओं का शासकीय पोर्टल पर पंजीयन किया जा चुका है. अब तक 233 सरकारी और निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठानों ने नागपुर जिले में विभिन्न पदों को अधिसूचित किया है. जिले में मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना को युवाओं का सहज प्रतिसाद मिल रहा है. 

इस योजना के तहत अब तक नागपुर के 800 युवा इस प्रशिक्षण का लाभ उठा रहे हैं. जिला कौशल विकास रोजगार उद्यमिता विभाग की सहायक आयुक्त सुनंदा बजाज ने पंजीकृत अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे अपना पंजीयन अद्यतन कर अपनी पसंद के प्रतिष्ठान का चयन करें और प्रशिक्षण के साथ मासिक वजीफे (छात्रवृत्ति) का लाभ उठाएं.  

राज्य के युवाओं को शिक्षा के बाद व्यावहारिक कार्य का प्रशिक्षण देकर उनकी रोजगार क्षमता में वृद्धि करने के लिए वित्तीय वर्ष से “मुख्यमंत्री युवा रोजगार प्रशिक्षण योजना” स्वीकृत की गई है. उक्त योजना के तहत 15 से 35 आयु वर्ग के नौकरी चाहने वाले बेरोजगारों को व्यावहारिक कार्य अनुभव प्राप्त होगा तथा उनकी क्षमता में वृद्धि होगी. 

ऐसे उद्यमियों को कार्य प्रशिक्षण योजना के माध्यम से उनके उद्योग के लिए आवश्यक जनशक्ति उपलब्ध कराई जाएगी. रोजगार के इच्छुक उम्मीदवारों को उनकी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार 6 महीने तक वजीफा भी दिया जाएगा. 

जिले में राज्य सरकार के सरकारी एवं अर्ध सरकारी प्रतिष्ठानों में स्वीकृत पदों में से 5 प्रतिशत तथा उद्योगों, निगमों एवं निजी प्रतिष्ठानों में कार्यरत पदों में से 10 प्रतिशत अथवा 20 प्रतिशत पदों को सरकार के अनुरूप भरने को लेकर क्रियान्वयन शुरू हो गया है. 

इस योजना में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवारों को पंजीकरण के लिए शासकीय वेबसाइट www.rojgar.mahaswayam.gov.in पर जाना चाहिए और तालुका स्तरीय सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान और जिला कौशल विकास, रोजगार और उद्यमिता मार्गदर्शन केंद्र, नागपुर के कार्यालय 0712-2531213 पर संपर्क करना चाहिए.

Leave a Reply