म्हेत्रे

म्हेत्रे बने वेकोलि के नए मुख्य सतर्कता अधिकारी

उद्योग नागपुर
Share this article

नागपुर : वेकोलि (WCL) मुख्यालय में मुख्य सतर्कता अधिकारी का पदभार अजय मधुकर म्हेत्रे ने 26 दिसंबर को ग्रहण किया. इसके पूर्व वे बिहार एलएसए, पटना में निदेशक (ग्रामीण) के पद पर कार्यरत थे. 

वेकोलि में पदभार ग्रहण करने पर म्हेत्रे का सीएमडी मनोज कुमार, निदेशक (कार्मिक) डॉ. संजय कुमार, निदेशक तकनीकी (संचालन) जे.पी. द्विवेदी तथा निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) ए.के. सिंह ने उनका स्वागत किया और उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी.

म्हेत्रे
वेकोलि के सीएमडी मनोज कुमार, निदेशक (कार्मिक) डॉ. संजय कुमार, निदेशक तकनीकी (संचालन) जे.पी. द्विवेदी तथा निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) ए.के. सिंह नए मुख्य सतर्कता अधिकारी अजय मधुकर म्हेत्रे का स्वागत करते हुए.

म्हेत्रे ने नागपुर से बेचलर ऑफ इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रॉनिक्स) में स्नातक करने के उपरान्त यूपीएससी की 1996 की इंजीनियरिंग सर्विसेज परीक्षा उतीर्ण की एवं 1998 में आईटीएस अधिकारी के तौर पर भारत सरकार के दूरसंचार विभाग में कार्यभार संभाला. उन्होंने दूरसंचार विभाग, भारत सरकार एवं बीएसएनएल में विभिन्न पदों पर कार्य किया है. इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र के नागपुर एवं अमरावती तथा बिहार के पटना शहर में अपनी सेवाएं दी.
 
बीएसएनएल में मोबाइल कम्युनिकेशन तथा टेलीकॉम एनफोर्समेंट रिसोर्स एंड मॉनिटरिंग सेल जैसी विभिन्न टेलीकॉम नियामक संस्थानों में उन्हें 24 वर्षों का दीर्घ अनुभव है. म्हेत्रे के इस दीर्घ अनुभव का वेकोलि को निश्चित ही लाभ मिलेगा. 

वेकोलि में पदभार ग्रहण करने पर म्हेत्रे का सीएमडी मनोज कुमार, निदेशक (कार्मिक) डॉ. संजय कुमार, निदेशक तकनीकी (संचालन) जे.पी. द्विवेदी तथा निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) ए.के. सिंह ने उनका स्वागत किया और उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर सीएमडी के तकनीकी सचिव तरुण कुमार श्रीवास्तव तथा महाप्रबंधक (सतर्कता) अनूप हंजूरा उपस्थित थे. 

Leave a Reply