डॉ. विंकी रूघवानी

डॉ. विंकी रूघवानी “नागपुर हीरोज” अवार्ड से सम्मानित

General
Share this article

नागपुर : शहर के जाने-माने बालरोग विशेषज्ञ डॉ. विंकी रूघवानी को उनके सेवाकार्यों के लिए अंग्रेजी दैनिक टाइम्स ऑफ इंडिया ने “नागपुर हीरोज” के प्रतिष्ठित अवार्ड से सम्मानित किया है.

गत 20 वर्षों से थैलीसीमिया एवं सिकलसेल मरीजों के हित में सेवाकार्य करनेवाले डॉ. विंकी रूघवानी थैलीसीमिया एवं सिकलसेल केंद्र के संचालक भी हैं. इस केंद्र का उदघाटन मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने किया था. सेंटर में आनेवाले मरीजों की निःशुल्क चिकित्सा के साथ ब्लड ट्रांसफ्यूजन की भी व्यवस्था है.

यह महत्वपूर्ण अवार्ड प्राप्त होने पर डॉ. विंकी रूघवानी ने सभी का आभार मानते हुए कहा कि पुरस्कार मिलने के बाद मेरी जवाबदारी और बढ़ गई है, और भविष्य में इससे भी अधिक सेवाकार्य करने का मेरा हमेशा प्रयास रहेगा.

डॉ. विंकी रूघवानी की उपलब्धि पर थैलीसीमिया सोसायटी ऑफ सेंट्रल डॉ. विंकी रूघवानी “नागपुर हीरोज” अवार्ड से सम्मानितडॉ. विंकी रूघवानी “नागपुर हीरोज” अवार्ड से सम्मानितडॉ. विंकी रूघवानी “नागपुर हीरोज” अवार्ड से सम्मानित के उपाध्यक्ष प्रताप मोटवानी व अनेक सामाजिक संस्थाओं एवं गणमान्य व्यक्तियों ने उनका अभिनंदन किया है.

Leave a Reply