एसोसिएशन के द्वि वार्षिक चुनाव में दिखा 31 और 26 वर्षों का अटूट विश्वास
नागपुर : मध्य भारत का सबसे पुराना व्यापारिक संगठन दी होलसेल ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट एसोसिएशन के द्वि वार्षिक (2018-2020) चुनाव में लगातार 31 वर्ष से अध्यक्ष पद पर रहे संतोष कुमार अग्रवाल पुनः अध्यक्ष और लगातार 26 वर्षों से सचिव रहे प्रताप ए मोटवानी पुनः सचिव निर्विरोध निर्वाचित हुए. सदस्यों ने लगातार अग्रवाल पर पिछले 31 वर्षों से और मोटवानी पर 26 वर्षों से अपना भरोसा कायम रखा.
चुनावी आम सभा का आयोजन लक्ष्मीबाई सत्संग हाल इतवारी अनाज बाजार में हुआ. जिसमें उपाध्यक्ष पद पर सुहास श्रीरसागर, सहसचिव द्वय पवनकुमार पोद्दार औऱ दीपक कुमार लाहोटी और कोषाध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल निर्विरोध निर्वाचित हुए.
चुनाव अधिकारी रामवतार हुरकट की देखरेख में चुने गए पदाधिकारियों द्वारा 15 कार्यकारणी सदस्यों का चयन भी किया. जिसमें सर्वश्री महेश जेजानी, सुधीर श्रीरसागर, गेंदलाल शाहू, शिवकुमार गुप्ता, अजय अग्रवाल, वीरभान तुलसियानी, प्रवीण शाहू, विजय वाघवानी, रमेश खंडेलवाल, राजेश मदरानी, रितेश गोधवानी, दिलीप सच्चानी, जयेश शाह, अरुण अग्रवाल, दिनेश जाखोटिया शामिल हैं.
फिर से अपनी टीम पर भरोसा बनाए रखने पर अध्यक्ष संतोषकुमार अग्रवाल ने सदस्यों का आभार प्रकट कर कहा कि एसोसिएशन ने ऐतिहासिक कार्य कर विकास कार्य और सदस्यों के हित में काम किया है.
सचिव प्रताप मोटवानी ने भी लगातार विश्वास कायम रख पुनः चुनने पर सदस्यों का आभार माना. सचिव ने सदस्यों को बताया कि केट और एनवीसीसी द्वारा वॉलमार्ट और एमेजॉन, स्नैपडील जैसी कंपनियों के खिलाफ भारत बन्द को समर्थन देकर 28 सितंबर को होलसेल अनाज बाजार बंद रखा जाएगा.
अंत में चुनाव अधिकारी रामवतार हुरकट, नवनिर्वाचित अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल और सचिव प्रताप मोटवानी का सदस्यों ने बुके देकर स्वागत किया.