इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी मारुति वैगनआर मॉडल पर

गैजेट्स टेक-ज्ञान
Share this article

नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी 2020 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार वैगनआर मॉडल पर आधारित हो सकती है. इसे मारुति टोयोटा के साथ पार्टनरशिप के तहत तैयार करेगी. ज्ञातव्य है कि भारत सरकार भी इलेक्ट्रिक कारों पर काफी जोर दे रही है.

देश में इलेक्ट्रिक कारों के भविष्य को देखते हुए मारुति ने यह फैसला लिया है. वह अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को भारत में अगले दो साल में लॉन्च कर देगी. अभी मारुति भारत में पेट्रोल, डीजल, हाइब्रिड और सीएनजी मॉडल्स बेचती है.

Leave a Reply