भंडारा-गोंदिया लोस क्षेत्र से एनसीपी के कुकड़े ने भाजपा को 40 हजार से अधिक मतों से हराया

नागपुर संभाग विदर्भ
Share this article

सत्तारूढ़ भाजपा और फड़णवीस-गड़करी के प्रचार में भीड़ तो उमड़ी, पर वोट देने से कतराए अधिकांश मतदाता

भंडारा : भंडारा-गोंदिया लोकसभा क्षेत्र का उपचुनाव भाजपा हार गई है, एनसीपी के कमजोर समझे जाने वाले मधुकर कुकड़े ने भाजपा के हेमंत पटले को 40 हजार से अधिक मतों से पराजित कर पूर्व सांसद नाना पटोले के इस्तीफे को सार्थक कर दिया है.

भाजपा के सांसद रहे नाना पटोले ने पिछाले वर्ष दिसंबर में भाजपा और लोकसभा की सदस्य्ता से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री फड़णवीस पर अपने संसदीय क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए इस्तीफा दिया था.

भंडारा में हुई मतगणना के विस्तृत परिणाम अभी मिलने बाकी हैं. लेकिन अंतिम चरण की मतगणना के बाद एनसीपी उम्मीदवार मधुकर कुकड़े के विजयी होने की खबर मिलते ही एनसीपी-कांग्रेस खेमें में हर्ष फूट पड़ा. वैसे आज सुबह से ही पहले राउंड की मतगणना से ही कुकड़े भाजपा के पटले पर लगातार बढ़त बनाते चले गए. जीत के बाद एनसीपी और कांग्रेस ने मधुकर कुकड़े के साथ भंडारा में विजय जुलूस निकाला.

Leave a Reply