वेकोलि की समीक्षा की राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य माया इवनाते ने

नागपुर संभाग
Share this article

नागपुर : राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य श्रीमती माया चिंतामन इवनाते ने बुधवार, 21 मार्च को वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) में अनुसूचित जनजाति की स्थिति की समीक्षा की.

प्रारंभ में, अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक राजीव रंजन मिश्र ने श्रीमती इवनाते का स्वागत किया. इस अवसर पर निदेशक (कार्मिक) वेकोलि डॉ. संजय कुमार, आयोग की अनुसंधान अधिकारी (भोपाल) सुश्री दीपिका खन्ना, श्रीमती इवनाते के निजी सचिव सुधीर आत्राम, वेकोलि के महाप्रबंधक (कार्मिक) इकबाल सिंह, महाप्रबंधक (औ/सं) एस.टी. घोष, अनुसूचित जाति जनजाति सेल के सम्पर्क अधिकारी अरुण खोबरागड़े प्रमुखता से उपस्थित थे.

Leave a Reply