अमरावती

कोरोना आपदा : संकट कम करने सामने आए अमरावती के संगठन

अमरावती कोरोना संकट 
Share this article

गरीबों की भोजन की समस्या दूर कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता और व्यापारी

*चंद्रकांत पोपट,
अमरावती (महाराष्ट्र) :
कोरोना वायरस के कारण देश भर में चल रहे लॉकडाउन के कारण दैनिक दिहाड़ी पर जीवनयापन करने वाले लोगों के लिए स्थिति अत्यंत कठिन हो गई है. लॉकडाउन से अमरावती भी अछूता नहीं है. यहां भी सभी नागरिक अपने-अपने घरों में बंद हैं. इनमें महिला-पुरुष मजदूर, रिक्साचालक, रेलवे स्टेशनों पर काम करने वाले कुली समेत गरीब सब्जी एवं ठेलों पर एवं बाजारों में छोटे-मोटे जरूरत के सामान बेचने वाले लोग शामिल हैं. ऐसे लोगों को प्रतिदिन भोजन उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी अमरावती के अनेक स्वयंसेवी संगठन, सामाजिक संगठन और व्यापारी संगठनों ने सहर्ष उठा ली है.
अमरावती
अमरावती का होटल एशोसिएशन, भक्ति धाम मंदिर बडनेरा रोड, श्री जलाराम सत्संग मंडल, सहकार्य ग्रुप दस्तूर नगर, झूलेलाल मंडल रामपुर कैम्प, हरीना नेत्रदान समिति सहित अनेक संगठन गरीब परिवारों को उनकी भोजन की समस्या दूर करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं.
अमरावती
अमरावती होटल एसोसियन द्वारा बडनेरा स्थित आधार शहरी बेघर निवार केंद्र में भोजन का वितरण किया गया. यहां भोजन करने वालों के संख्या 110 थी. साथ ही बडनेरा रेलवे परिसर के बाजू के रोड पर स्थित लोगों को बैठा कर भी खाना खिलाया गया. महत्व की बात यह कि सभी को 1 मीटर के अंतराल पर बैठा कर खाना दिया गया. यह भोजन अमरावती के गुरुद्वारा में बनाया जा रहा है. करीब 200 लोगों ने भोजन किया  

अमरावती गुरुद्वारा गुरुसिंघ सभा की प्रबंधक कमेटी की ओर से लंगर की सेवा डफरिन अस्पताल और सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल में दी गई. यहां 350 से 400 स्त्री-पुरुषों ने भोजन किया. लंगर सेवा में राजिंदर सिघ सलूजा, शरणपाल सिंघ अरोरा, हरबक्श सिंघ बावेजा, रविंदर सिंघ सलूजा, पप्पू राजपूत, राज छाबरा, नाने बावेजा, बीरु बावेजा, नमन सलूजा आदि शामिल हैं.
अमरावती
भक्ति धाम मंदिर बडनेरा रोड और श्री जलाराम सत्संग मंडल द्वारा यहां पिछ्ले 36 वर्षो से राम रोटी का वितरण हर रोज होता है, इस कोरोनावायरस की आपदा की घड़ी में जिला अधिकारी के आग्रह पर हररोज करीब 500 लोगों को राम रोटी (भोजन ) का वितरण किया जा रहा है. यह कार्य मंडल के अध्यक्ष दिलीप भाई पोपट के नेतृत्व में संस्था की सम्पूर्ण कार्यकारिणी के सहयोग से किया जा रहा है

इस कार्य में दिलीप भाई पोपट के साथ हर्षद भाई कारिया, राजू भाई आढ़तिया, जयेश भाई राजा, राजू भाई राईचुरा, कांति भाई कारिया, अनिल भाई पंड्या, हर्षद भाई उपाध्ये, किशोर कारिया, दिनेश भाई कारिया, जितू भाई कारिया, अशोक भाई आढ़तिया, जितू भाई आढ़तिया, मनीष भाई तेली, दिनेश भाई सेठिया, अशोक भाई सेठिया, चेतन सेठिया, लाल चंद भाई गुप्ता, अजय आढ़तिया, कुंदन महाराज, संजय महाराज, ध्रुव करिया, दर्शन कारिया, ध्रुव भाई दोषी, दिलीप भाऊ, बंडू भाऊ और अन्य लोग अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

सहकार्य ग्रुप दस्तूर नगर, झूलेलाल मंडल रामपुर कैम्प, हरीना नेत्रदान समिति, द्वारा महादेव खोरी में आंध्र व तेलंगाना राज्य के रहनेवाले लोगों को भोजन करा रहे हैं. इसमें सुरेन्द्र पोपली, दीपक उतराधी, बबन कापड़ी, सतीश कुकरेजा, राजेश बुलानी, विजय पंजवानी, हरीश सुन्दरानी और बंटी मित्र परिवार का सहयोग है. इस कार्य में फ्रेजरपुरा पुलिस स्टेशन के थानेदार मेश्राम भी सहयोग कर रहे हैं.

Leave a Reply