वेकोलि ने बेरोजगार युवाओं को सावधान किया
नागपुर : वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) ने कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) के नाम पर फर्ज़ी वेकेंसी निकाल कर जालसाजी, ठगी करने वालों से आम लोगों, खासकर बेरोजगार युवाओं को सावधान रहने को कहा है. दो दिन पूर्व यह देखने में आया कि जालसाज लोगों ने कोल इंडिया के लोगो (प्रतीक चिह्न) का दुरूपयोग करते हुए साउथ सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (एससीसीएल) में 88,585 पदों पर वेकेंसी के लिए आवेदन आमंत्रित किया है, जबकि सच्चाई यह है कि साउथ सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड नाम की कोई अनुषंगी कम्पनी कोल इंडिया में है ही नहीं.
कोल इंडिया की आठ सहायक कम्पनियों के नाम हैं- 1. भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल), 2. सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल), 3. सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिज़ाइन इंस्टीट्यूट लिमिटेड (सीएमपीडीआईएल), 4 ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल), 5. महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल), 6. नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल), 7. साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) तथा 8. वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि).
वेकोलि द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पिछले वर्षों का अनुभव यह बताता है कि जालसाज लोग युवाओं को बरगला कर अपने जाल में फंसाने और ठगने की कोशिश करते रहे हैं. इसलिए, वेकोलि ने सभी बेरोजगार युवाओं को सचेत किया है कि बेरोजगार युवा ऐसे जालसाजों के झांसे में नहीं आएं और सम्बंधित कंपनी एवं वैकेंसी की पूरी जांच-पड़ताल करके ही आवेदन करें.
विदित रहे कि कोल इंडिया लिमिटेड एवं उसकी सभी आठ अनुषंगी कंपनियां भर्ती संबंधी जानकारी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर देती हैं. अतः जालसाजों के झांसे में न आएं और पूरी जानकारी लेकर भर्ती प्रक्रिया में सम्मिलित हों. वेकोलि ने कहा है कि इस प्रकार की जानकारी अपने परिचितों के साथ भी साझा करें, ताकि सभी को जागरूक किया जा सके.