गांधी परिवार की तीसरी वर्तमान सदस्य हैं संसद में, पिता और दादी को मिला कर पांचवीं
नई दिल्ली : केरल के वायनाड से लोकसभा उप चुनाव में निर्वाचित प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार सुबह लोकसभा में सांसद के रूप में शपथ ली. साड़ी पहनकर आईं प्रियंका ने संविधान हाथ में लेकर अपनी शपथ पढ़ी. प्रियंका ने शपथ लेते हुए कहा, ‘मैं, प्रियंका गांधी वाड्रा, लोकसभा की सदस्य निर्वाचित हुई हूं, सत्यनिष्ठा से प्रतिज्ञान करती हूं कि विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूंगी. मैं भारत की प्रभुता और अखंडता अक्षुण्ण रखूंगी तथा जिस पद को मैं ग्रहण करने वाली हूं, उसके कर्तव्यों का श्रद्धापूर्वक निर्वहन करूंगी. जय हिंद!’
संसद में गांधी परिवार के 3 सदस्य
यह पहली बार है कि संसद में गांधी-नेहरू परिवार के एक साथ तीन सदस्य होंगे. प्रियंका के भाई राहुल गांधी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं तथा उनकी मां सोनिया गांधी राज्यसभा की सदस्य हैं. प्रियंका वायनाड लोकसभा उपचुनाव में चार लाख से अधिक मतों के अंतर से जीती हैं. वह पहली बार किसी सदन की सदस्य बनी हैं. वह 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले सक्रिय राजनीति में उतरी थीं और उसके बाद से पार्टी महासचिव के रूप में जिम्मेदारी निभा रही हैं. वैसे गांधी परिवार से सांसद बनाने वाली वे पांचवीं सदस्य हैं. पहली दादी श्रीमती इंदिरा गांधी और दूसरे पिता राजीव गांधी थे सांसद.
राहुल ने द्वार पर ली प्रियंका की फोटो
प्रियंका अपनी मां सोनिया गांधी और भाई राहुल के साथ संसद पहुंचीं. संसद के द्वार पर राहुल ने रोक कर प्रियंका की एक फोटो ली. प्रियंका को शपथ लेते देखने उनके बेटे रेहान और बेटी मिराया भी संसद पहुंची थीं. प्रियंका, गांधी परिवार की वर्तमान तीसरी सदस्य हैं जो वर्तमान संसद का हिस्सा बनी हैं. उनकी मां सोनिया गांधी राज्यसभा सांसद हैं तो भाई राहुल यूपी की रायबरेली के लोकसभा सांसद. राहुल के पास लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष का पद भी है.
शपथ ग्रहण करने के बाद प्रियंका गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का हाथ जोड़कर अभिवादन किया. उन्होंने विपक्ष में अग्रिम पंक्ति में बैठे नेताओं की ओर हाथ जोड़कर अभिवादन किया और सदन में नेता प्रतिपक्ष तथा उनके भाई राहुल गांधी ने भी हाथ जोड़कर प्रियंका का अभिवादन स्वीकार किया.