लाडकी

लाडकी बहिणों को महाराष्ट्र में ऐसे मिलेंगे प्रतिमाह 1,500

महाराष्ट्र
Share this article

 मुंबई : महाराष्ट्र सरकार की ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहण योजना’ के तहत आवेदन एक जुलाई यानी सोमवार से शुरू होंगे. इस योजना के लिए पात्र महिलाएं 15 जुलाई तक आवेदन कर सकती हैं. वित्त मंत्री अजित पवार द्वारा पेश किए बजट में इस योजना की घोषणा की गई है, जिसमें 21 से 60 वर्ष तक की महिलाएं 1,500 रुपए हर महीने प्राप्त कर सकती हैं.

शासनादेश के मुताबिक, 16 जुलाई को आवेदकों की सूची प्रकाशित की जाएगी, जिस पर सुझाव-आपत्ति के बाद अंतिम सूची 1 अगस्त को आएगी. इसके बाद 14 अगस्त को पात्र महिलाओं को 1,500 रुपए उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे. इसके बाद हर महीने 15 तारीख को पैसे ट्रांसफर होंगे.अब महाराष्ट्र सरकार भी ‘लाडकी बहन योजना’ का शुरुआत करने जा रही है, जिसके लिए आवेदन फार्म भी भरे जाएंगे. अगर आप महाराष्ट्र की रहने वाली महिला है और आप सरकार द्वारा शुरू किया जा रहे हैं इस योजना का लाभ लेना चाहती है तो आज का ये पोस्ट आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है.

इस योजना के तहत महाराष्ट्र की महिलाएं आवेदन फॉर्म भरकर हर महीने ₹1500 प्राप्त कर सकती हैं. सरकार ये पैसा राज्य की पात्र महिलाओं की खाते में DBT के माध्यम से ट्रांसफर करेगी.    

बता दें कि पिछले 28 जून 2024 को महाराष्ट्र सरकार द्वारा विधानसभा में बजट पेश के दौरान इस योजना को पेश किया गया और शुरुआत करने का निर्णय लिया गया. सरकार ने इस योजना को सफलतापूर्वक संचालन करने के लिए 46,000 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया है.

1. महाराष्ट्र सरकार द्वारा शुरू किया जा रहे हैं इस योजना का लाभ राज्य की मूल निवासी महिलाओं को दिया जाएगा.
2. योजना का उन महिलाओं को मिलेगा, जिसकी उम्र 21 से 60 वर्ष के बीच होगा.
3. आवेदक महिला के पास स्वयं का बैंक खाता होना जरूरी है तभी वह लाभ लेने के लिए पात्र होगी.
4. अगर महिला के परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी में कार्यरत है या फिर आयकर दाता के साथ जुड़ा हुआ तो है तो फिर लाभ नहीं मिलेगा.
5. महाराष्ट्र लाडली बहना योजना का लाभ पाने हेतु राज्य की महिलाओं को कुछ दस्तावेजों की भी पूर्ति करनी होगी.
6. ‘मुख्यमंत्री मेरी लाडकी बहन योजना’ के तहत महिलाओं को हर माह 1500 रुपए दिए जाने की घोषणा राज्य सरकार ने की है. लेकिन इसके लिए कुछ शर्तें भी तय की गई हैं.
7. जैसे परिवार की सालाना आय 2.5 लाख रुपए से कम होनी चाहिए. केंद्र और राज्य सरकार की किसी भी आर्थिक योजना से 1,500 रुपए से ज्यादा प्राप्त न हो रहे हों. डोमेसाइल सर्टिफिकेट हो. 

8. परिवार का कोई सदस्य इनकम टैक्स न भरता हो.  घर में किसी भी व्यक्ति के नाम पर चार पहिया वाहन न हो (ट्रैक्टर छोड़कर).

इस योजना का लाभ सरकार द्वारा राज्य की गरीब एवं पात्र महिलाओं को केवल प्रदान किया जाएगा. बता दें कि ‘लाडली बहना योजना’ के नाम से पहले ही एक योजना मध्य प्रदेश सरकार द्वारा संचालित की जा रही है. इसी प्रकार से छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा ‘महतारी वंदन योजना’ का संचालन किया जा रहा है.

  • लाभार्थी का आधार कार्ड.
  • महाराष्ट्र राज्य अधिवास प्रमाण पत्र/महाराष्ट्र राज्य जन्म प्रमाण पत्र.
  • सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया परिवार प्रमुख का आय प्रमाण पत्र (वार्षिक आय 2.50 लाख से अधिक नहीं हो.).
  • बैंक खाते के पहले पृष्ठ की छाया प्रति.
  • पासपोर्ट आकार का छाया चित्र
  • राशन कार्ड.
  • उक्त योजना की शर्तों का आदर करने का वचन.
  1. योजना के लिए पोर्टल/मोबाइल पर स्वयं अथवा एप /सेतू सुविधा केंद्र द्वारा भी ऑनलाइन पूर्ण किया जा सकता है. पात्र महिला द्वारा योजना का ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया निम्नलिखित है- 
  2. 2. जो महिला स्वयं ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकतीं, वे आंगनवाड़ी केंद्र/बाल विकास प्रकल्प अधिकारी (नागरी/ग्रामीण/आदिवासी) कार्यालय/ग्राम पंचायत/प्रभाग/सेतू सुविधा केंद्र के माध्यम से आवेदन कर सकेंगी.
  3. 3. इन केंद्रों से भरे गए ऑनलाइन आवेदन का सम्बंधित केंद्र के अधिकारी/कर्मचारी पावती या रसीद देंगे, जिसे अपने पास सुरक्षित रखना होगा.
  4. 4. संपूर्ण आवेदन प्रक्रिया निःशुल्क है.
  5. 5. ऑनलाइन आवेदन केंद पर उम्मीदवार को प्रत्यक्ष उपस्थित रहना आवश्यक है. वहां उनका छायाचित्र निकाला जाएगा और E-KYC किया जाएगा. महिला को अपनी जानकारी स्वयं प्रदान करना आवश्यक है.
  6. पहचान पत्र में सम्पूर्ण परिवार का राशन कार्ड और अपना आधार कार्ड प्रस्तुत करना होगा.

महाराष्ट्र माझी लाडकी बहण योजना 2024 के लिए हालांकि फिलहाल ऑनलाइन आवेदन के लिए योजना का अधिकृत वेबसाइट जारी हो रहा है.

  1. 1. होम  पेज पर Apply Online पर क्लिक करें.
    2. नवीन पेज पर आपको अपना मोबाईल नंबर दाल कर Get OTP पर क्लिक करें.
    3. आपके मोबाईल नंबर पर जो ओटीपी आएगा, उसे बॉक्स में डालें.
    4. अब योजना का आवेदन खुलेगा, जिसमें सभी आवश्यक जानकारी भरना होगा.
    5. फिर अपने सभी आवश्यक दस्तावेज स्कैन कर अपलोड कर सबमिट पर क्लिक करें
    5. इस प्रकार, आपकी लाडकी बहना योजना महाराष्ट्र 2024 का ऑनलाइन आवेदन आसानी से हो जाएगा.1योजना के लिए जारी अधिकृत वेबसाइट पर जाएं.
    ↩︎

Leave a Reply