लोहरदगा में सर्वाधिक 73.21% वोटिंग, हजारीबाग में सबसे कम 59.13 प्रतिशत
रांची : झारखंड विधानसभा के 15 जिलों की 43 विस सीटों पर पहले चरण के मतदान रिकॉर्ड बनाते हुए शांतिपूर्ण संपन्न हो गए. सुबह 7 बजे से शुरू हुई वोटिंग नियमानुसार 5 बजे खत्म हुई. वहीं नक्सल प्रभावित जिलों में शाम 4 बजे तक मतदाताओं ने मतदान किया. सभी 43 सीटों पर शाम पांच बजे तक औसतन 64.86 फीसदी मतदान हुआ. एक ओर जहां लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 73.21 प्रतिशत वोटिंग हुई है, वहीं हजारीबाग में सबसे कम 59.13 प्रतिशत मतदान हुआ है. रांची क्षेत्र में 60.49 फीसदी वोटिंग हुई है. 2019 के विधानसभा चुनाव में झारखंड में 63.90 फीसदी वोटिंग हुई थी.
महेंद्र सिंह धोनी ने सपत्नीक किया मतदान
प्रदेश में चुनाव छिटपुट घटनाओं को छोड़ दें मतदान शांति पूर्वक हुआ. लोकतंत्र के इस पर्व में पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के अलावा कई नेताओं ने भी मतदान किया. वहीं महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी पत्नी साक्षी के साथ जवाहर केंद्रीय विद्यालय बूथ पर जाकर मतदान किया. वह दोपहर में रांची के बूथ पर पत्नी के साथ पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने लोगों से बढ़ चढ़कर मतदान में भाग लेने की अपील की.
किस जिले में कितना प्रतिशत हुआ मतदान?
चुनाव आयोग के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार झारखंड झारखंड विधानसभा के लिए 15 जिलों के विधानसभा क्षेत्रों में लोहरदगा में 73.21 प्रतिशत, सरायकेला-खरसावां में 72.19 प्रतिशत, गुमला में 69.01 प्रतिशत, सिमडेगा में 68.66 प्रतिशत, खूंटी में 68.36 प्रतिशत, गढ़वा में 67.35 प्रतिशत, लातेहार में 67.16 प्रतिशत, पश्चिमी सिंहभूम में 66.87 प्रतिशत, रामगढ़ में 66.32 प्रतिशत, पूर्वी सिंहभूम में 64.87 प्रतिशत, चतरा में 63.26 प्रतिशत, पलामू में 62.62 प्रतिशत, कोडरमा में 62 प्रतिशत, रांची में 60.49 प्रतिशत और हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र में 59.13 प्रतिशत मतदान हुआ.
683 उम्मीदवारों के भाग्य EVM में कैद
झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 के पहले चरण में पूर्व सीएम चंपई सोरेन और मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर समेत 683 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद हो गई है. राज्य के कुल 1.37 करोड़ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. झारखंड में दो चरणों में चुनाव हो रहे हैं. दूसरे चरण का मतदान आगामी 20 नवंबर को होगा. 23 नवंबर को मतों की गिनती की जाएगी.