महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए सत्तारूढ़ महायुति में सीट शेयरिंग
#भाजपा के सबसे ज्यादा 158 सीटों पर लड़ने की संभावना
#अजित पवार की एनसीपी को मिल सकती हैं 50 सीटें
#एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना को 70 सीटें
मुंबई : महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों की बिगुल बजने के साथ ही सत्तारूढ़ महायुति ने सीट समझौते पर मुहर लगा ली है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में भाजपा सत्तारूढ़ गठबंधन में न सिर्फ बड़े भाई की भूमिका में रहेगी बल्कि 158 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. भाजपा अपने इन सीटों में कुछ सीटें अपने छोटे सहयोगियों को दे सकती है. इनमें नवनीत राणा के पति रवि राणा, और रामदास आठवले शामिल हैं. राष्ट्रीय समाज पक्ष (RSP) नेता महादेव ने महायुति से किनारा कर लिया है. महायुति में सीट शेयरिंग का जो फॉर्मूला तैयार हुआ है, उनके अनुसार मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना को 70 सीटें मिलने की संभावना है.
महायुति में किसे कितनी सीटें?
महायुति सीट शेयरिंग तय का फॉर्मूला तय होने के बाद सीटों का बंटवार भी अंतिम चरण में हैं. इसमें यह तय किया गया है कि कौन किस सीट पर लड़ेगा? जानकारी के मुताबिक 90 फीसदी सीट बंटवारा तय हो चुका है. भाजपा 158 सीटों पर लड़ेगी. शिवसेना शिंदे गुट को 70 सीटें मिलने की उम्मीद है. एनसीपी अजित पवार गुट को 50 सीटें दी जाएंगी. लोकसभा चुनावों में भी भाजपा सबसे ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ी थी.
तब 260 सीटों पर लड़ी थी भाजपा
दस वर्ष पूर्व 2014 में भाजपा ने 260 सीटों पर चुनाव लड़ा था. 2024 में एक बार फिर पार्टी लगभग उसी स्थिति में रहेगी, हालांकि 2019 में चुनावों में भाजपा 152 सीटं पर लड़ी थी. तब उसने अविभाजित शिवसेना के लिए 124 सीटें छोड़ी थी. इतना ही एनडीए के अन्य सहयोगियों के लिए 12 सीटें रखी थीं. भाजपा ने 2014 में 122 और 2019 में 105 सीटों पर जीत हासिल की थी. भाजपा राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी.