नई दिल्ली : भारतीय रेलवे ने एडवांस टिकट बुकिंग के नियमों में अपनी गलती समझ ली है. अब उसने नियमों में बदलाव कर लिया है. यह नया नियम आगामी 1 नवंबर से लागू होगा. नए नियम के अनुसार यात्री यात्रा से 60 दिन पहले अपना टिकट बुक कर सकते हैं. रेलवे बोर्ड के निदेशक (पैसेंजर मार्केटिंग) संजय मनोचा ने यह आदेश जारी किया है.
उल्लेखनीय है कि फिलहाल यात्री ट्रेनों में 120 दिन पहले एडवांस में टिकट बुक कराना पड़ रहा है. रेलवे बोर्ड के निदेशक द्वारा जारी आदेश में अब यह समय अवधि घटाकर 60 दिन कर दी गई है.
जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि एडवांस ट्रेन टिकट बुकिंग के नए नियमों का पहले से बुक किए गए टिकटों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. हालांकि इन बदलावों के पीछे क्या तर्क हैं, रेलवे ने इसकी जानकारी नहीं दी है.
लेकिन, जानकारों के अनुसार, यह 120 दिन पूर्व रेल यात्रा के लिए टिकट आरक्षित करना यात्रियों के लिए सुविधाजनक नहीं था. एक तो चार महीने पूर्व टिकट बुक कराने से चार महीने के लिए उनकी धनराशि फंसी रहती है. दूसरे चार महीने बाद यात्रा करने की तिथि निश्चित कर लेना भी सभी मामलों में सही नहीं रहता था. इतने समय पहले टिकट बुक कराने पर बाद में यात्रा तिथि में बदलाव पर कठिनाई का भी सामना करना पड़ता था. रेलवे के लिए तो यह फायदेमंद था, उसके पास चार महीने पहले पैसे आ जाते थे और टिकट कैंसिल होने पर अलग से फायदा हो रहा था.
विदेशी यात्रियों नहीं लागू होगा नया नियम
हालांकि भारतीय रेलवे द्वारा जारी किया एडवांस बुकिंग का नया नियम विदेशी यात्रियों पर लागू नहीं होगा. विदेशी यात्री भारतीय रेलवे का टिकट 365 दिन (एक साल) पहले बुक करा सकते हैं. इसमें किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं हुआ है. इसके पीछे कारण बताया जा रहा है कि किसी भी विदेशी यात्रियों को परेशानी न हो इसलिए रेलवे ने इसमें छेड़छाड़ करना ठीक नहीं समझा.
इन ट्रेनों पर पहले से लागू है नया नियम
गौरतलब है कि रेलवे द्वारा एडवांस टिकट बुकिंग का नया नियम पहले से ही कुछ भारतीय ट्रेनों पर लागू है. इन ट्रेनों पर एडवांस बुकिंग का वर्तमान नियम नहीं लागू होता है. जिसमें गोमती एक्सप्रेस और ताज एक्सप्रेस जैसी कई अन्य गाड़ियां शामिल हैं. इन ट्रेनों के यात्रियों पर एडवांस बुकिंग के नए नियम का कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
बताते चलें कि 4 महीने पहले किए गए संभावित टिकट अक्सर रद्द हो जाते हैं, लेकिन 2 महीने का अग्रिम आरक्षण रद्द न होने की ज्यादा संभावना है. इसके साथ 60 दिन के नए नियम से बड़ी संख्या में जरूरी आरक्षण से भी बचा जा सकेगा. बता दें कि अभी IRCTC की वेबसाइट, ऐप और स्टेशन काउंटर से एडवांस टिकट बुक होते हैं. जिनकी संख्या हर रोज करीब 12.38 लाख होती है.