पुणे में भाजपा के महाराष्ट्र अधिवेशन में अमित शाह ने विपक्षी महाविकास आघाड़ी पर किया तीखा हमला
पुणे : भाजपा के महाराष्ट्र अधिवेशन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे पर एक साथ हमला किया. एक तरफ जहां उन्होंने शरद पवार को राजनीतिक भ्रष्टाचार का सरगना करार दिया तो उद्धव ठाकरे को औरंगजेब का फैन बताया. वहीं, उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में राहुल गांधी का घमंड भी चूर-चूर हो जाएगा.
शरद पवार पर हमला
अधिवेशन में उन्होंने एनसीपी (शरद) के नेता शरद पवार भ्रष्टाचार का सरगना बताया. अमित शाह ने कहा कि शरद पवार देश में करप्शन के किंगपिन हैं. उन्होंने हमारे देश में भ्रष्टाचार को संस्थागत बना दिया है. मैं शरद पवार को यह बताने आया हूं कि जब भी महाराष्ट्र में भाजपा सत्ता में आती है, मराठा समुदाय को आरक्षण मिलता है और जब शरद पवार की महाविकास आघाड़ी (MVA) सरकार सत्ता में आती है तो मराठा आरक्षण खत्म हो जाता है. उन्होंने विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी को ‘औरंगजेब फैन क्लब’ करार दिया.
‘औरंगजेब फैन क्लब’ के नेता बने उद्धव ठाकरे
दूसरा जबरदस्त हमला उन्होंने शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे पर किया. उन्होंने ठाकरे को ‘औरंगजेब फैन क्लब’ का नेता करार दिया. उन्होंने सबसे तीखा कटाक्ष करते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे सत्ता के लिए 27/11 को मुंबई पर आतंकवादी हमले के दोषी अजमल कसाब को बिरयानी परोसने वालों के साथ उद्धव ठाकरे हाथ मिलाए बैठे हैं.
शाह ने आरोप लगाते हुए कहा कि ठाकरे का गठबंधन उन लोगों के साथ है जो 1993 के मुंबई सिलसिलेवार बम धमाकों के दोषी याकूब मेमन के लिए क्षमादान की मांग कर थे. शाह ने कहा कि ठाकरे को ऐसे लोगों के साथ बैठने में शर्म आनी चाहिए, जो कसाब को बिरयानी परोसते हैं, जो याकूब मेमन के लिए क्षमा चाहते हैं, जो (विवादास्पद इस्लामी उपदेशक) जाकिर नाइक को शांति दूत का पुरस्कार देते हैं और जो PFI (प्रतिबंधित इस्लामी संगठन) का समर्थन करते हैं.
राहुल गांधी पर भी साधा निशाना
राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने उन पर 2024 के लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार के बावजूद अहंकार दिखाने का आरोप लगाया. अमित शाह ने कहा कि जीतने के बाद अहंकार आने के आपको सैकड़ों उदाहरण दुनिया भर की राजनीति में मिलेंगे. मगर हारने के बाद अहंकारी होने का एक अनूठा उदाहरण राहुल गांधी दुनिया को दे रहे हैं.
उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र, झारखंड और हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनावों के बाद कांग्रेस नेता का अहंकार हार जाएगा. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस कभी गरीब का कल्याण नहीं कर सकती. उन्होंने कहा कि कांग्रेस दलित, आदिवासी और गरीब लोगों के उत्थान के लिए काम करने जैसी अफवाह फैलाने में व्यस्त है, लेकिन हम पूछते हैं कि इतने सालों तक जब वे सत्ता में थे, तो उन्हें किसने दलित, आदिवासी और गरीबों के लिए काम करने से रोका था. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी का नारा था हम दो, हमारे दो. लेकिन वे पिछले 15 सालों से विपक्ष में बैठे हैं.
‘भाजपा के नेतृत्व में महायुति सरकार सत्ता में वापसी करेगी’
अमित शाह ने भाजपा कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि उन्हें महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव परिणामों से निराश नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि वे आगामी विधानसभा चुनावों में वापसी कर सकते हैं. सरकार के अच्छे कार्यों और कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार जीत हासिल कर केंद्र में हैट्रिक पूरी की है, उसी तरह महाराष्ट्र भाजपा भी भारी अंतर से विधानसभा चुनाव जीतेगी. 2014, 2019 के बाद 2024 में राज्य में अपनी हैट्रिक पूरी करेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व में महायुति सरकार सत्ता में वापस आएगी. मेरे शब्दों पर ध्यान दें और जो मैं कह रहा हूं उस पर ध्यान दें. हमने सत्ता के लिए दूसरों की तरह अपनी विचारधारा से समझौता नहीं किया है.
अमित शाह ने गिनाए अपनी सरकार के काम
उन्होंने कहा कि मैं पुणे आया हूं, जब औरंगजेब ने काशी विश्वनाथ मंदिर को नष्ट किया था, तो जीजा माता निराश हो गई थीं और उन्होंने शिवाजी से बदला लेने के लिए कहा था. यह हमारे पीएम मोदी हैं, जिन्होंने हमें काशी विश्वनाथ कॉरिडोर दिया. गृहमंत्री ने कहा कि अब देश UCC का इंतजार कर रहा है. वोट बैंक की राजनीति ने हमारे देश को टुकड़ों में तोड़ दिया था. साथ ही कहा कि पिछले 10 सालों में पीएम मोदी ने अनुच्छेद 370 को खत्म किया और कश्मीरियों को आजाद कराया है.