उमरेड क्षेत्र में हुआ कंपनी का पहला कार्यक्रम, वणी क्षेत्र में आज
नागपुर : सार्वजनिक क्षेत्र की कोयला कंपनी वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) के उमरेड क्षेत्र में मंगलवार, 9 अप्रैल को कंपनी का पहला ‘श्रमोत्स्व‘ मनाया गया. कंपनी के श्रमवीरों के सम्मान की यह नई शुरुआत की गई है.
“श्रमेव जयते” का दिन : मिश्र
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अध्यक्ष सह प्रबन्ध निदेशक राजीव रंजन मिश्र ने कहा कि आज का दिन “श्रमेव जयते” का दिन है. उन्होंने कहा कि कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2018-19 में कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनियों में कोयला उत्पादन एवं प्रेषण में ऐतिहासिक सफलता दर्ज की है. इसमें टीम वेकोलि के हरेक सदस्य का योगदान है. इसलिए,आज हम अपने श्रमवीरों का सम्मान कर गौरवान्वित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि मिशन वेकोलि 2.0 के तहत प्राप्त सफलता के बाद अब हमारी प्राथमिकता है- ‘गुणवत्ता : कोयले की, जीवन की’.
समारोह में श्रीमती अनिता मिश्र, रीना कुमार, अनिता अग्रवाल, संगीता शर्मा,कंपनी के निदेशक (कार्मिक) डॉ. संजय कुमार, निदेशक तकनीकी (संचालन) मनोज कुमार, मुख्य सतर्कता अधिकारी बी.पी. शर्मा, श्रमिक संगठनों के वरिष्ठ प्रतिनिधि सर्वश्री एस.क्यू. जमा, सौरभ दुबे, शिव कुमार यादव, एस.एच. बेग, सुधीर घुरडे,एन.टी.मस्के प्रमुखता से उपस्थित थे. स्वागत संबोधन उमरेड क्षेत्र के क्षेत्रीय महाप्रबंधक एम.के. मजुमदार ने किया.
वर्धा वैली के पांच क्षेत्रों के लिए ‘श्रमोत्स्व’ आज
इसी कड़ी में अगला ‘श्रमोत्सव’ 2019 वणी क्षेत्र (तडाली) में आज 12 अप्रैल 2019 को आयोजित किया जा रहा है. इसमें वर्धा वैली के पांच क्षेत्रों- चन्द्रपुर, बल्लारपुर, वणी नार्थ, माजरी एवं वणी क्षेत्र के श्रमवीरों को सम्मानित किया जाएगा. 16 अप्रैल को वेकोलि मुख्यालय में कम्पनी स्तरीय ‘श्रमोत्सव’ 2019 का आयोजन किया जाएगा.
इस अवसर पर कन्हान, पेंच, पाथाखेड़ा, नागपुर एवं उमरेड क्षेत्र के श्रमवीरों को सम्मानित किया गया. टीम वेकोलि के सदस्यों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया. कार्यक्रम का संचालन सुश्री रूही खान,उप प्रबंधक (कार्मिक) एवं पूजा अग्रवाल, सहायक प्रबंधक (सिविल) ने किया. समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ.