टेरर फंडिंग : हिज्बुल चीफ सैयद सलाउद्दीन का दूसरा बेटा भी गिरफ्तार

0
1109

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पिछले साल से ही एक और बेटा तिहाड़ जेल में है बंद

नई दिल्ली : राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आज गुरुवार की सुबह हिज्बुल मुजाहिद्दीन के चीफ सैयद सलाउद्दीन का दूसरा बेटा सैयद शकील अहमद को भी श्रीनगर के रामबाग इलाके में स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया. यह गिरफ्तारी आतंकी फंडिंग के मामले में की गई है.

उल्लेखनीय है कि सलाउद्दीन के एक बेटे सैयद शाहिद को पिछले साल ही मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार कर एनआईए ने उसके विरुद्ध चार्जशीट भी दाखिल किया है. वह दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है.

एनआईए सूत्रों ने संवाददाताओं को बताया कि एनआईए ने दूसरे बेटे के घर पर पहले छापा मारा, जहां से उन्हें कई चौंकाने वाले दस्तावेज मिले इसके आधार पर सैयद शकील अहमद को गिरफ्तार किया गया.

सूत्रों अनुसार एनआईए ने सैयद शकील अहमद को अपनी बात रखने के लिए कई बार मौके भी दिए, लेकिन उसने 2011 के टेरर फंडिंग मामले में कोई भी जानकारी जांच एजेंसी को नहीं दी. सूत्रों ने बताया कि एनआईए के पास मनी ट्रांजेक्शन और विदेशों में मौजूद सैयद सलाउद्दीन के बेटों के अकाउंट के बारे में विस्तृत जानकारी है.

NO COMMENTS