महाराष्ट्र में राशन की तुअर दाल 35 रुपए किलो

0
1975

प्रत्येक राशन कार्डधारक को मिलेगी एक किलो दाल : एफडीओ काले

नागपुर : महाराष्ट्र राज्य द्वारा खाद्यान्न आपूर्ति विभाग द्वारा राशन दुकानों के द्वारा प्रति राशन कार्ड द्वारा एक किलो दाल उपलब्ध करवाई जाएगी. दी होलसेल ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट एसोसिएशन के सचिव प्रताप मोटवानी को नागपुर के एफडीओ प्रशांत काले ने सोमवार की मोबाइल चर्चा पर उपरोक्त जानकारी दी.

एफडीओ काले ने बताया कि किसी भी राशन कार्ड पर मात्र एक किलो दाल 35 रुपए किलो की दर से दी जाएगी, बिना राशन कार्ड किसी को भी दाल नहीं दी जाएगी और स्टॉक की स्तिथि को देख मात्र प्रति राशन कार्ड एक किलो दाल उपलब्ध होगी. मोटवानी ने राज्य सरकार द्वारा आम जनता को सस्ते दाम में दाल वितरण की सराहना की है.

मोटवानी ने बताया वैसे भी इस वर्ष तुअर दाल के दाम बेहद कम है. सरकार द्वारा निश्चित तुअर के समर्थन मूल्य 5450 से सस्ती तुअर दाल बिक रही है. होलसेल में बढ़िया नए क्रॉप की बेस्ट तुअर दाल 50 से 60 तक मिल रही है. यह दाल सरकार द्वारा वितरित दाल से क्वालिटी मैं बेहद उत्तम है. लेकिन सरकार द्वारा 35 रुपये वाली दाल से गरीब वर्ग लाभान्वित होंगे. एक राशन कार्ड से 1 किलो दाल बड़े परिवार के लिए कम होगी.

NO COMMENTS