बार मालिक का अपहरण कर हत्या की कोशिश, 4 गिरफ्तार

नागपुर संभाग विदर्भ
Share this article

कुख्यात अपराधी अपना खौफ फैलाना चाहते थे पांचपावली इलाके में

नागपुर : पांचपावली के एक बार मालिक परमानंद तलरेजा का रविवार की रात करीब 11.45 बजे अपहरण कर कुख्यात अपराधियों द्वारा उनकी हत्या का प्रयास करने का मामला सामने आया है. बेहोश तलरेजा को मृत समझ कर अपराधी उन्हें एक मैदान में फेंक कर भाग गए थे.

अपहरण की खबर मिलते ही पांचपावली पुलिस रात भर तलरेजा की खोज करती रही. तलरेजा तड़के सुबह ही मैदान में अचेतावस्था में मिले. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने तत्काल उन चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफल रही, जो उनके अपहरण में शामिल थे. अन्य अपराधियों में से कुछ के फरार हो जाने का समाचार है.

पुलिस ने बताया कि हप्ता वसूलने के लिए अपना खौफ फैलाने के उद्देश्य से ही अपहरण और हत्या करने का दुस्साहस अपराधियों ने किया. गिरफ्तार आरोपियों के नाम आकाश चिंचखेड़े, मोनू समुद्रे, सौरभ तायवाड़े और आकाश नागुलकर बताए गए.

Leave a Reply