जोधपुर में शूटिंग के दौरान बिग बी की तबीयत बिगड़ी

मनोरंजन सिनेमा
Share this article

भारी गर्मी के बीच हो रही उनकी फिल्म “ठग्स ऑफ हिंदुस्तान” की शूटिंग

जोधपुर : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की तबीयत फिल्म “ठग्स ऑफ हिंदुस्तान” की शूटिंग के दौरान अचानक बिगड़ गई. फिर उनके पेट में दर्द उभर आने की खबर है. डॉक्टरों के अनुसार फिलहाल उनकी तबीयत में सुधार है. डॉक्टरों की एक टीम को मुंबई से बुला लिया गया है.

स्वयं अपने ब्लॉग के माध्यम से दी अपनी तबीयत की खबर

फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में राजस्थान पहुंचे हुए बिग बी ने अपनी तबीयत की खबर ब्लॉग के माध्यम से दी है. उन्होंने तड़के सुबह ही अपने ब्लॉग में लिखा, सुबह तीन बजे तक शूटिंग की, फिर 5 बजे नाश्ता किया. उन्होंने लिखा, ‘मैं आराम करूंगा और आपको जानकारी देता रहूंगा.’ डॉक्टरों की एक टीम बिग बी की सेहत की देख-भाल के लिए मुंबई से जोधपुर पहुंच गई है.

फिलहाल उनकी सेहत में सुधार : डॉक्टर्स

आज मंगलवार को डॉक्टरों की टीम ने उनकी सेहत की जांच की. उन्होंने बताया कि अधिक गर्मी में शूटिंग करने के कारण अमिताभ की तबीयत बिगड़ी है. फिलहाल उनकी सेहत में सुधार है. डॉक्टर्स बिग बी की तबीयत को लेकर अपडेट देते रहेंगे.

यहां फिल्म के लिए युद्ध के सीन भी शूट हो रहे हैं. इन दृश्य के लिए उन्हें बिग बी को भारी भरकम कॉस्ट्यूम पहनने पड़ते हैं. इन सब वजहों से उन्हें काफी थकावट महसूस हो रही थी.

Leave a Reply