INDIA अलायंस में कांग्रेस का एक, शिवसेना (यूबीटी) का एक उम्मीदवार जीता, कांग्रेस के 7-8 विधायकों ने की क्रॉस वोटिंग
मुंबई : लोकसभा चुनाव के बाद महाराष्ट्र विधानसभा में शुक्रवार को MLC चुनाव को लेकर वोटिंग हुई. शाम चार बजे तक हुई शत प्रतिशत वोटिंग के रिजल्ट अब सामने आ गए हैं.
विधान परिषद की 11 MLC सीटों को लेकर महाराष्ट्र में शुक्रवार को सियासी जंग के लिए वोटिंग हुई. बता दें कि इस चुनाव के लिए 12 प्रत्याशी मैदान में थे. एक तरफ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने 9 प्रत्याशी उतारे थे तो वहीं विपक्षी INDIA अलायंस ने 3 उम्मीदवारों को खड़े किए थे. बता दें कि महाराष्ट्र में NDA गठबंधन को “महायुति” तो विपक्षी INDIA अलायंस को “महाविकास अघाड़ी” के नाम से जाना जाता है.
किसके कितने उम्मीदवार जीते?
दूसरी बड़ी बात यह है कि कांग्रेस के 7-8 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है. इसके साथ ही कांग्रेस के वोट बंट गए. वहीं, शरद पवार खेमा अजित पवार खेमे का कोई वोट नहीं बांट सका. इसके अलावा न तो यूबीटी सेना, शिंदे सेना के वोटों को विभाजित कर सकी है. बता दें कि, महायुति के 9 उम्मीदवार मैदान में थे, जिन्हें जीत मिली है. 3 उम्मीदवार महाविकास अघाड़ी से खड़े थे, जिनमें से केवल 2 की जीत हुई है, तो वहीं, NCP अजित पवार के 2 प्रत्याशियों को जीत हासिल हुई है. शिवसेना (यूबीटी) ने एक उम्मीदवार खड़ा किया था.
कौन-कौन जीता MLC चुनाव
भाजपा :
अमित गोरखे – 26 वोट से जीते
पंकजा मुंडे – 26 वोट से जीते
परिणय फुके – 26 वोट से जीते
योगेश टिलेकर – 26 वोट से जीते
सदाभाऊ खोत- जीते
एनसीपी : (अजित पवार)
राजेश विटेकर – 23 वोट से जीते
शिवाजीराव गरजे- 24 वोट से जीते
शिवसेना शिंदे :
भावना गवली – 24 वोट से जीतीं
कृपाल तुमाने – 24 वोट से जीते
कांग्रेस :
प्रज्ञा सातव- 25 वोट से जीतीं
शिवसेना (यूबीटी) :
मिलिंद नार्वेकर- जीते
NDA गठबंधन और INDIA ब्लॉक के बीच शुक्रवार को एक और बड़ी सियासी जंग हुई, सूबे में विधान परिषद की 11 सीटों के लिए चुनाव हुए. इस चुनाव की खास बात यह है कि यहां 11 MLC सीटों के लिए 12 उम्मीदवार मैदान में थे. चुनाव में वोटिंग पूरी हो गई है. सामने आया है कि शत प्रतिशत वोटिंग हुई है. शाम 5ः30 बजे के करीब मतगणना भी शुरू हो गई थी.
NDA-INDIA किसने उतारे कितने प्रत्याशी?
महाराष्ट्र में शुक्रवार को विधान परिषद की 11 MLC सीटों के लिए चुनाव हुए, लेकिन इन पर मैदान में उतरने वाले उम्मीदवारों की संख्या 12 है. एक तरफ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने 9 प्रत्याशी उतारे तो वहीं विपक्षी INDIA ब्लॉक ने 3 उम्मीदवारों को खड़ा किया था.
सुबह से मतदान शुरू हुआ, जो शाम 4 बजे तक चला. पक्ष-विपक्ष मिलाकर शत प्रतिशत वोटिंग हुई है. शिवसेना के संजय गायकवाड़ ने गुप्त मतदान प्रणाली के जरिए सबसे पहले वोटिंग की थी. इस बीच कांग्रेस ने रिटर्निंग ऑफिसर से मांग की थी कि वह बीजेपी विधायक गणपत गायकवाड़ को वोट ना डालने दें. कांग्रेस का कहना था कि गायकवाड़ शिवसेना नेता पर गोली चलाने के आरोपी हैं. इसलिए उन्हें मतदान में शामिल नहीं होने देना चाहिए.
MLC चुनावों से ठीक पहले कांग्रेस के 37 में से 3 विधायक पार्टी की मीटिंग में शामिल नहीं हुए थे. इनमें से एक जितेश अंतापुरकर कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आने वाले पूर्व सीएम अशोक चव्हाण के खास हैं. दूसरे विधायक का नाम जीशान सिद्धीकी है, जो हाल ही में अजित गुट में शामिल होने वाले बाबा सिद्धीकी के बेटे हैं.
तीसरे विधायक का नाम संजय जगताप हैं. हालांकि, वह ‘वारि’ (वार्षिक तीर्थयात्रा जुलूस) में शामिल होने गए हैं. वह जुलूस के साथ पंढरपुर जा रहे हैं. का कहना है कि जगताप ने इस बारे में सूचना दे दी है. हालांकि, सुलभा खोडके, जिनके पति अजित पवार के करीबी सहयोगी हैं, और हीरामन खोसकर, जो एनसीपी के संपर्क में बताए जा रहे थे. दोनों बैठक में शामिल हुए हैं.