लगा 8.62 लाख का चूना, 8.12 लाख मिल गया वापस
नागपुर : एक निजी बीमा कंपनी के कर्मचारी को साइबर अपराधियों ने 14 लाख 62 हजार 405 रुपए का चूना लगा दिया. लेकिन समय रहते शिकायत दर्ज कराने पर साइबर पुलिस ने उनके 8 लाख 12 हजार 979 रुपए बरामद करा दिए.
आशीष भीमराव पौनीकर (31, निवासी भाग्यश्री नगर, खरबी रोड, रमना मारुति ) एक निजी बीमा कंपनी के कर्मचारी हैं. 13 अक्टूबर 2023 को उनके मोबाइल पर टेलीग्राम मैसेज आया ”आप पार्ट टाइम जॉब शुरू कर सकते हैं.” यह पेशकश उन्हें अच्छी लगी.
जब पौनिकर ने उस नंबर पर संपर्क किया तो अज्ञात आरोपी ने उन्हें स्काई स्कैनर नामक ग्रुप में जोड़ दिया और अलग-अलग काम दिए. साथ ही वे पौनीकर से रिफंड करने के नाम पर पैसे की मांग भी करते रहे. उनकी बातों में आकर इस काम को पूरा करने के लिए पौनीकर ने आरोपियों के अलग-अलग खातों में 14 लाख 63 हजार 409 रुपए ऑनलाइन भेज दिए.
लेकिन आरोपियों ने पौनीकर को बिना कोई रिफंड दिए उनके साथ धोखाधड़ी की. इस मामले में साइबर पुलिस से शिकायत करने पर साइबर स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक विजय भिसे, पुलिस निरीक्षक अमोल देशमुख, सहायक पुलिस निरीक्षक शंकर पांडे, दत्तात्रेय निनावे, गजानन मोरेने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 419, 420, 467, 468, 471 के तहत मामला दर्ज किया. उप धारा 66 (डी) के तहत जांच शुरू हुई. साइबर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और आरोपियों के बैंक खातों को फ्रीज कर दिया. उसके बाद अदालत प्रक्रिया के बाद पौनीकर को 8 लाख 12 हजार 979 रुपए लौटाए गए.