गोबर के कंडे उठाने वाले…, मुलायम, अखिलेश पर वरुण के बोल

0
1630
वरुण गांधी

नई दिल्ली : विवादित बोल के लिए भाजपा सांसद वरुण गांधी भी कम नहीं हैं. अपने क्षेत्र में अपनी मां मेनका गांधी के चुनाव प्रचार के दौरान एक बार फिर उन्होंने सपा नेता मुलायम सिंह और अखिलेश यादव को अपनी विवादित बोल का निशाना बनाया. मेनका गांधी इस बार वरुण गांधी के चुनाव क्षेत्र उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर से चुनाव लड़ रही हैं.

अपनी मां मेनका गांधी के लिए सुलतानपुर से शनिवार को चुनाव प्रचार के दौरान पूर्व सीएम अखिलेश यादव और मुलायम सिंह के खिलाफ विवादित टिप्पणी करते हुए वरुण गांधीने कहा कि जो लोग 15-20 साल पहले सैफई में गोबर के कंडे उठाते थे, वह आज पांच करोड़ की गाड़ी से चल रहे हैं.

यह बात उन्होंने जिले के बल्दीराय इलाके में अपनी मां मेनका गांधी के लिए एक सभा को संबोधित करते हुए कही. वरुण ने यहां पर लोगों से वोट अपील की.

अपनी सभा में वरुण ने कहा, ‘मैं यहां पर एक मां के लिए वोट मांगने के लिए आया हूं. वे मेरी मां नहीं, बल्कि भारत मां है. आज भारत मां आपकी तरफ देखकर आपसे पूछ रही है कि क्या आप उनके साथ हैं? क्या जिन्होंने मेरे सीने को चीरने-फाड़ने का काम किया है, उन्हें वोट देंगे, या यहां आप नरेंद्र मोदी का साथ देंगे, जिसने पाकिस्तान को अपने जूते के नीचे मसलने का काम किया है.’

बेटे ने उन्हें जूते मारकर निकाल घर से दिया
सभा के दौरान वरुण गांधी ने कहा, ‘अगर आपने गठबंधन को जिता दिया तो यह लोग तो पाकिस्तान के आदमी हैं. किसने रामभक्तों पर गोलियां चलवाईं और 500 लोगों को मारा. इसलिए उनको श्राप लगा और उनके बेटे ने उन्हें जूते मारकर निकाल घर से दिया और अब पब्लिक उन्हें जूते मारकर बाहर निकालेगी.’

देश पर कब्जा करो और जेबें भरो, इनकी सोच : वरुण
वरुण ने अपने भाषण में कहा, ‘जो लोग 15-20 साल पहले सैफई में गोबर के कंडे उठाते थे, वह आज पांच करोड़ रुपए की गाड़ियों से चल रहे हैं, क्या यह पब्लिक का पैसा है या इनके दादा का पैसा है. इन लोगों की सोच है कि देश पर कब्जा करो और अपनी जेबें भरो. आप सभी पूरे समाज को एक करिए और समाज में राष्ट्रभक्ति की गूंज नजर आनी चाहिए, नहीं तो देश का झंडा नीचे हो जाएगा.’

मां के राजनीतिक जीवन पर कोई दाग नहीं
वरुण ने भाषण के बीच सभा में मौजूद लोगों से सवाल किया क्या आप सब लोग भारत मां के नाम पर वोट देने को तैयार हैं? इसपर लोगो ने हाथ उठाकर हां कहा. क्या आप हिंदुस्तान के साथ हैं? या पाकिस्तान के साथ हैं? मेरी मां यहां से चुनाव लड़ रही हैं और उनके 35 साल के राजनीतिक जीवन पर कोई दाग नहीं है, लेकिन मैं वोट भारत मां के नाम पर मांगने आया हूं.

NO COMMENTS